WWE Raw के 10 सबसे बेहतरीन और खास मोमेंट्स जो फैंस को जरूर देखने चाहिए

Ujjaval
WWE Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली
WWE Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली

Raw: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड जोरदार रहा। इस शो के लिए पहले ही शानदार मैचों का ऐलान हो गया था। देखा जाए तो WWE ने हर तरीके से रेड ब्रांड के इस एपिसोड को खास बनाने की कोशिश की। Raw में कुछ मोमेंट्स काफी तगड़े रहे। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के आखिरी एपिसोड के 10 सबसे शानदार और खास मोमेंट्स को लेकर बात करेंगे, जिन्हें फैंस को जरूर देखना चाहिए।

WWE Raw के 10 सबसे बेहतरीन और खास मोमेंट्स

- पॉल हेमन ने एक वीडियो पैकेज द्वारा ऐलान किया था कि जे उसो को SmackDown में जिमी उसो या सोलो सिकोआ/रोमन रेंस में से किसी एक साइड को चुनना पड़ेगा।

youtube-cover

- रोंडा राउजी और शेना बैज़लर ने केडन कार्टर और कटाना चांस को एक टैग टीम मैच में पराजित किया था। बैज़लर ने इस मुकाबले में अपने सबमिशन द्वारा टीम को जीत दिलाई थी।

youtube-cover

- ज़ोई स्टार्क ने नटालिया का सामना विमेंस Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच में किया था। इस मैच में ट्रिश स्ट्रेटस की इंटरफेरेंस के कारण स्टार्क को फायदा मिला और उन्होंने Z360 मूव लगाकर जीत दर्ज की।

youtube-cover

- मिज़ टीवी सैगमेंट में कोडी रोड्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो का कंफ्रंटेशन हुआ था। इसी बीच डॉमिनिक मिस्टीरियो को काफी बू का सामना करना पड़ा था और फैंस उन्हें बोलने नहीं दे रहे थे।

- रिकोशे और शिंस्के नाकामुरा के बीच सिंगल्स मैच हुआ था। यहां ब्रॉन्सन रीड ने इंटरफेयर करके दोनों पर बुरी तरह हमला किया। उन्होंने नाकामुरा को धराशाई किया और फिर रिकोशे पर अपना मूव सुनामी लगाया।

youtube-cover

- सैथ रॉलिंस और डेमियन प्रीस्ट के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में फिन बैलर ने इंटरफेयर किया। हालांकि, सैथ रॉलिंस ने उनपर सुपरकिक लगाई। डेमियन को इससे फायदा जरूर मिला लेकिन वो सैथ को हरा नहीं पाए।

youtube-cover

- बैकी लिंच और सोन्या डेविल के बीच विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने के लिए क्वालिफाइंग मैच हुआ। इस मुकाबले में बैकी ने मैनहैंडल स्लैम लगाकर जीत दर्ज की।

youtube-cover

- केविन ओवेंस और गुंथर के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला। यहां रिंगसाइड पर बवाल मचा और फिर केविन ने लुडविग काइजर को रिंग में लाकर स्टनर लगाया। गुंथर ने फायदा उठाते हुए पिन किया और जीत दर्ज की।

youtube-cover

- कोडी रोड्स ने डॉमिनिक मिस्टीरियो की बेइज्जती करते हुए कहा कि रे ने उन्हें पैदा करके गलती कर दी। बाद में डॉमिनिक ने गुस्सा निकालते हुए रोड्स पर थप्पड़ जड़ दिया। कोडी ने इस बात का बदला द मिज़ पर हमला करके लिया।

youtube-cover

- डेमियन प्रीस्ट ने सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में कड़ी टक्कर दी। हालांकि, अंत में सैथ ने अपना फिनिशर स्टॉम्प लगाया और पिन करके बड़ी जीत दर्ज की। साथ ही टाइटल को रिटेन रखा।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now