इसमें कोई शक नहीं की मिस एलिज़ाबेथ सबसे लोकप्रिय महिला रैसलर रही हैं। माचो मैन रैंडी सैवेज के साथ उनका समय सबसे यादगार रहा है।
एलिज़ाबेथ ने करियर की शुरुआत 1985 में की जब रैसलिंग में धीरे-धीरे उन्नति हो रही थी। उन्हें माचो मैन रैंडी सैवेज का मैनेजर बनाया गया।
एलिज़ाबेथ केवल ऑय कैंडी नहीं थी वो कई स्टोरीलाइन का हिस्सा भी बनती थी। जिसमें से एक है जॉर्ज द एनिमल स्टीली के साथ। लेकिन उनका सबसे लोकप्रिय किरदार रहा मेगा पावर एरा के दौरान, जहां पर उन्होंने सैवेज और हॉगन के साथ काम किया।
मिस एलिज़ाबेथ थोड़े समय के लिए nWo का भी हिस्सा रहीं। वो फोर हॉर्समेन की मैनेजर थी और फिर उनपर टर्न होते हुए nWo से जुड़ गई।
साल 2003 में एलिज़ाबेथ, लेक्स ल्युगर के साथ विवादास्पद रिश्ते में थी। 42 साल की उम्र में एलिज़ाबेथ का देहांत हुआ।
लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी