#2. कर्टिस एक्सेल
बो डैलास की ही तरह एक्सेल भी ड्राफ्ट के बाद सोशल आउटकास्ट मेंबर्स हीथ स्लेटर और एडम रोज से अलग हो गए थे। ड्राफ्ट के बाद पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने बो डैलास के साथ मिलकर गोल्डस्ट & आर ट्रुथ और डैरन यंग & नेविल जैसे टीम्स के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि, इसके बाद एक्सेल अपने ही साथी बो डैलास के साथ फ्यूड में आ गए।
जैसा कि हमने बताया कि साल 2018 में मिज़टूराज के रूप में कर्टिस एक्सेल और बो डैलास एक बार फिर साथ आए और ये दोनों इस दौरान रॉ टैग टीम चैंपियंस बने।
#1. कार्मेला
NXT से मेन रोस्टर में आने वाली कार्मेला से दर्शकों को ज्यादा उम्मीदें नहीं थी। NXT में रहते हुए कार्मेला ने कई मैच लड़े और उन्होंने इस दौरान NXT चैंपियन बेली को भी चैलेंज किया। हालांकि, उनके मैच से ज्यादा NXT में उनके बिग कैश और एंजो अमोरे के जुड़ने को लेकर वह ज्यादा हाइलाइट्स में रही। शायद इसलिए 2016 ड्राफ्ट में उन्हें सबसे आखिर में जगह मिली।
मेन रोस्टर में आने के बाद से ही पूर्व विमेंस चैंपियन ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया और अपने करियर के दौरान वह मनी इन द बैंक विनर और रेसलमेनिया बैटल रॉयल की विजेता भी रह चुकी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह इस वक़्त मेन रोस्टर में सबसे लोकप्रिय विमेंस सुपरस्टार्स में से एक है।