WWE इतिहास के 10 सबसे ज्यादा भावुक करने वाले लम्हें

Enter caption

21 अक्टूबर को मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस ने सभी को अपनी बीमारी के बारे में बताया और ये साफ़ किया कि अब वो कुछ समय अपने परिवार और सेहत को देंगे। रेंस ने बताया कि उन्हें 22 साल की उम्र में ल्यूकीमिया हुआ था और अब वो फिर से उभर गया है। वो पल WWE यूनिवर्स का दिल तोड़ने वाले थे और WWE इतिहास के सबसे भावुक लम्हों में से एक थे।

WWE ने अपने सभी फैंस को कई मौकों पर ऐसे भावनात्मक पल दिए हैं जब फैंस खुश हुए हैं, मायूस हुए हैं और गुस्सा हुए हैं। यही WWE का पहला काम है; अपने फैंस को हर तरह से शो से जोड़े रखना। WWE इतिहास में कुछ पल ऐसे रहे हैं जिन्हें फैंस को भावुक करने के लिए लिखा गया तो कुछ पल ऐसे रहे हैं जिन्होंने बिना किसी पहले से तय स्टोरी के लोगों को इमोशनल कर दिया।

चलिए आपको बताते हैं WWE इतिहास के 10 सबसे भावुक लम्हें।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें


#10 डेनियल ब्रायन का WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतना

Daniel Bryan celebrates after winning the WWE World Heavyweight Championship at WrestleMania 30.

WrestleMania 30 में तब एक अविश्वसनीय लम्हा सबके सामने आया, जब अंडरडॉग माने जा रहे डेनियल ब्रायन ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली। ब्रायन का टाइटल जीतना पहले से तय नहीं था। इतना ही नहीं, ब्रायन के मेन इवेंट स्टोरीलाइन में आने के भी WWE ने कोई प्लान नहीं बनाये थे। लेकिन फैंस को धीरे धीरे ये समझ आना शुरू हो गया कि सालों तक WWE द्वारा सही तरीके से इस्तेमाल ना किये जाने के बाद अब ब्रायन मेन इवेंट में मौजूद होना डिज़र्व करते थे।

ब्रायन के ऊपर आने का सिलसिला शुरू हुआ 'द यस मूवमेंट' से, जब WWE को उन्हें मेन इवेंट में डालने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद उन्होंने पहले ही मैच में ट्रिपल एच को हराया और बाद में रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को भी मात दी।

मैच का भावुक पल वो था जब आखिरकार ब्रायन नो वो हासिल किया जिसके वो हक़दार थे। इसके बाद माहौल थोड़ा और इमोशनल हो गया जब ब्रायन ने एक ऐसे आठ साल के WWE फैन के साथ वक़्त बिताया जिसे ब्रेन ट्यूमर था।

#9 जब जैरी लॉलर को आया हार्ट अटैक

Jerry Lawler getting tended by medical personnel after suffering a heart attack.

12 सितम्बर 2012 को मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में WWE कमेंटेटर और हॉल ऑफ़ फेम में शामिल जैरी 'द किंग' लॉलर को हार्ट अटैक आ गया। जिस वक़्त ये हुआ उस वक़्त ब्रॉडकास्ट पर सन्नाटा पसर गया था और दर्शक लॉलर को मेडिकल स्टाफ द्वारा इलाज होते देख रहे थे। वो पल बहुत ही इमोशनल और चिंताजनक थे क्योंकि लॉलर की सेहत के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिल रही थी।

आखिरकार उस समय के हील, माइकल कोल, संयम रखते हुए सामने आये और लोगों को बताया कि लॉलर को हार्ट अटैक आया था। लॉलर के दिल ने 20 मिनट के लिए काम करना बंद कर दिया था लेकिन जैसे तैसे उनके दिल को डेफिब्रिलेटर की मदद से रिवाइव कर दिया गया। जैसे तैसे लॉलर की जान बच गयी और उसके 2 महीने बाद लॉलर ने वापसी की। इस पाल ने सबकी सांसें रोक दी थी।

#8 ऐज की रिटायरमेंट स्पीच

Edge announcing his retirement.

11 अप्रैल 2011 को मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में ऐज ने भारी मन के साथ अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की। उनके अचानक रिटायर होने की वजह थी उनकी चोट; सर्वाइकल स्पाइनल स्टेनोसिस। ऐज ने एक बहुत ही भावुक रिटायरमेंट स्पीच दी और अपने करियर एवं रैलसिंग के खतरों के बारे में बात की।

WrestleMania 27 के दौरान उन्होंने अपनी बाजुओं में एक अजीब सा सूनापन महसूस किया जिसके बाद WWE ने उन्हें MRI करवाने की सलाह दी। उनके MRI रिपोर्ट आने के बाद ये साफ़ हो गया कि ऐज को रैसलिंग छोड़नी होगी नहीं तो वो व्हीलचेयर पर आ जाएंगे। आपको बता दें कि 2002 में ऐज की गर्दन में चोट लगी थी।

ऐज को अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी। इसके साथ ही ऐज ने बेशुमार सपोर्ट के लिए WWE, अपने साथी रैसलर्स और फैंस का शुक्रिया अदा किया। भले ही उनका करियर चोट के चलते जल्दी खत्म हो गया लेकिन अपने करियर खत्म होने से पहले ऐज हॉल ऑफ़ फेम में शामिल हो चुके थे।

#7 'द अंडरटेकर' की कुछ समय के लिए रिटायरमेंट

WrestleMania 33 में द अंडरटेकर 'No holds Barred' मैच में रोमन रेंस के सामने हार गए। मैच में मिली इस हार के बाद द अंडरटेकर अपने सिग्नेचर ग्लव्स, कोट और टोपी रिंग के बीच में रखकर चले गए। इसे देखकर फैंस को लगा कि ये द अंडरटेकर का आखिरी मैच होने वाला है।

इसके बाद द अंडरटेकर अपनी पत्नी के पास गए जिससे साफ़ हो गया कि अंडरटेकर रिटायर हो रहे हैं। वो WWE के इतिहास में एक भावुक लम्हा था क्योंकि एक दिग्गज अपने करियर का अंत करने जा रहा था।

अंडरटेकर का ये रिटायरमेंट शायद हमारी इस सूची में बहुत ऊपर होता अगर वो रिटायर ही रहते, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। WrestleMania 34 में द अंडरटेकर सबके सामने आये और केवल 3 मिनट में जॉन सीना को हरा दिया। इसके बाद उन्होंने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रुसेव का और सुपर शो डाउन में ट्रिपल एच का सामना किया। द डैडमैन को रिटायर ही रहना चाहिए था क्योंकि 53 साल की इस उम्र में रैसलिंग करना इतना आसान नहीं है।

#6 रिक फ्लेयर की रिटायरमेंट

Ric Flair's retirement tribute show.

रिक फ्लेयर की रिटायरमेंट WWE इतिहास का एक बहुत भावुक पल था। लोग फ्लेयर की रिटायरमेंट को दो भागों में देखते हैं। पहला, जब WrestleMania 24 में वो शॉन माइकल्स के हाथों WWE का अपना आखिरी मैच हारे। जब शॉन माइकल्स ने अंत में फ्लेयर को स्वीट चीन देने से पहले कहा, "आई ऐम सॉरी! आई लव यू" (मुझे माफ़ कर देना! मैं तुम्हें प्यार करता हूँ।), वो पल वाकई सबको रुला देने वाले थे।

अगली ही रात मंडे नाइट रॉ में फ्लेयर ने अपनी रिटायरमेंट स्पीच दी। उस रात उनका स्वागत करने वालों में माइकल्स, ट्रिपल एच, द फोर हॉर्समैन, जॉन सीना, क्रिस जेरिको, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता समेत कई रैसलर्स मौजूद थे।

इतना ही नहीं, शो के बाद द अंडरटेकर और विंस मैकमैहन भी बाहर आये जिसके बाद पूरे WWE रोस्टर और फैंस ने फ्लेयर को स्टैंडिंग ओवेशन दी। लेकिन अंडरटेकर की ही तरह फ्लेयर ने भी बाद में WWE में वापसी कर ली।

#5 रैंडी सैवेज और मिस एलिज़ाबेथ का फिर मिलना

Randy Savage and Miss Elizabeth.

चलिए अब चीज़ें ज़रा बदलते हैं और बात करते हैं एक ऐसे भावुक लम्हे की जोकि कोई रिटायरमेंट स्पीच नहीं है बल्कि एक अच्छी तरह से लिखी हुई स्टोरी है।

1987 में रैंडी सैवेज और हल्क होगन ने मिस एलिज़ाबेथ को बतौर मैनेजर अपने साथ रखते हुए 'द मेगा पावर्स' टीम बनाई। इस जोड़ी ने लगभग दो साल तक WWE पर राज किया लेकिन 1989 में सैवेज की होगन और एलिज़ाबेथ की नज़दीकियों के कारण जलन की वजह से ये जोड़ी टूट गयी। सैवेज ने एलिज़ाबेथ को हटाकर शैरी को अपना मैनेजर बना लिया।

एलिज़ाबेथ जहाँ एक ओर बीच-बीच में WWE टीवी पर दिख जाती थी वहीं दूसरी ओर सैवेज ने 1992 तक शैरी के साथ बतौर हील अपना साथ जारी रखा। WrestleMania 7 में ये साथ टूटा जब अपने रिटायरमेंट मैच में ये जोड़ी 'द अल्टीमेट वॉरियर्स' के सामने हार गई। इसके बाद शैरी ने सैवेज को मारना शुरू किया। सब कुछ देख रही एलिज़ाबेथ से ये बर्दाश्त नहीं हुआ और वो अपने पुराने साथी को बचाने के लिए रिंग में कूद पड़ी।

ये क्षण देखकर सभी ख़ुशी से झूम उठे। इतना ही नहीं कुछ फैंस की ये देखकर आँखें भी भर आयी।

#4 'रॉ इज़ ओवन'

WWE के काले दिनों में से एक दिन है 23 मई 1999 का, जब ओवन हार्ट की शो के दौरान हुई एक दुर्घटना में मौत हो गयी। 'द ब्लू ब्लेजर' के नाम से मशहूर हार्ट की उस समय मौत हो गयी जब एंट्री के दौरान सुरक्षा के लिए बंधा हार्नेस खुल गया। जिम रॉस को उस समय ब्रॉडकास्ट के दौरान ये अनाउंस करना पड़ा कि ओवन का गिरना शो का हिस्सा नहीं था बल्कि एक एक्सीडेंट था और भारी चोटों के कारण ओवन की मौत हो गयी।

ओवन की मौत की अगली रात 'रॉ इज़ ओवन' हुआ जिसकी शुरुआत 10 बैल बजाकर ओवन को श्रद्धांजलि देकर हुई। इसके बाद ओवन को समर्पित एक वीडियो चलाई गयी, साथ ही WWE सुपरस्टार्स के कुछ इंटरव्यू भी दिखाए गए। मार्क हैनरी ने रोते-रोते ओवन के लिए एक कविता बोली, टेस्ट ने उनके बैकस्टेज रिब्स के बारे में बात की और ब्रेडशॉ ने बताया कि ओवन जल्दी रिटायरमेंट लेने वाले थे ताकि वो अपने परिवार के साथ समय बिता पाएं। इसके बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने बियर बैश करते हुए टाइटनट्रोन पर लगी ओवे की तस्वीर के सामने टोस्ट रखा।

#3 रोमन रेंस का अपनी बीमारी के बारे में बताना

Roman Reigns announcing his leukemia has returned.

रोमन रेंस WWE इतिहास के दिग्गजों में शामिल हो चुके हैं और सबके चहीते बन चुके हैं। लेकिन 22 अक्टूबर की रात जब सब रेंस के लिए चीयर कर रहे थे तब रेंस से मंडे नाइट रॉ में शो के शुरू होते ही जो कहा उसने सबको हैरान और मायूस कर दिया।

रेंस ने बताया कि वो 11 साल से ल्यूकीमिया नाम की बीमारी से लड़ रहे थे और अब वो वापस आ गयी है। उन्होंने अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी छोड़ दी क्योंकि रेंस अब ज़ाहिर तौर पर अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहते हैं और अपने परिवार को वक़्त देना चाहते हैं।

माहौल तब और ज़्यादा भावुक हो गया जब सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ बाहर आये और रेंस को गले लगा लिया। साफ़ तौर पर देखा जा सकता था कि रॉलिंस और एम्ब्रोज़ रो रहे थे और रेंस की आँखों में भी आंसू थे।

#2 एडी गुरेरो ट्रिब्यूट शो

WWE superstars cry during the Eddie Guerrero Tribute Show.

13 नवंबर 2005 को एडी गुरेरो अपने होटल के कमरे में अपने भतीजे शैवो गुरेरो द्वारा मृत पाए गए। एडी केवल 38 साल के थे जब उनकी मौत हुई और विंस मैकमैहन ने 'एडी गुरेरो ट्रिब्यूट शो' के दौरान बताया कि एडी उस समय अपने जीवन के सबसे अच्छे दौर से गुज़र रहे थे। 'रॉ इज़ ओवन' शो की ही तरह 'एडी गुरेरो ट्रिब्यूट शो' भी 10 बैल बजाकर एडी को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुआ और सभी WWE सुपरस्टार्स एंट्रेंस रैंप पर खड़े थे। उस समय एक वीडियो दिखाई गयी जिसके बाद फैंस ने 'थैंक यू, एडी!' के नारे लगाने शुरू कर दिए।

शो के ब्रॉडकास्ट के दौरान कई सुपरस्टार्स ने एडी के बारे में कई किस्से साझा किये। एडी की मौत के बाद चीज़ें काफी तेज़ी से बदली। क्रिस बैन्वा पहले जैसे नहीं रहे, खैर इस बारे में हम बात नहीं करेंगे। रे मिस्टीरियो वर्ल्ड चैंपियन बन गए, विकी गुरेरो एक शानदार हीट मैगनेट बन गईं और WWE को अपनी हेल्थ पॉलिसी भी बदलनी पड़ी।

ज़्यादा मायूस करने वाली बात ये थी कि एडी अपनी मौत से पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाले थे।

#1 9/11 हमलों के बाद स्मैकडाउन

The WWE roster during SmackDown after the 9/11 attacks.

11 सितम्बर 2001 को न्यूयॉर्क में हुए ट्विन टॉवर्स हमलों से पूरी दुनिया देहल गयी थी। पूरे यूनाइटेड स्टेट्स में माहौल तनावपूर्ण था लेकिन WWE ने हमलों के दो दिन बाद शो करने की ठानी। एक डर ये भी था कि स्मैकडाउन इवेटं आतंकवादियों का आसान निशाना हो सकता है लेकिन फिर भी टेक्सास के हॉस्टन में शो हुआ।

लिलियन गार्सिया ने शो की शुरुआत में 'स्टार स्पैंगल्ड बैनर' गाया और सभी दर्शकों से उन्हें ज़बरदस्त और भावुक रिएक्शन मिला। इस दौरान कुछ WWE सुपरस्टार्स ने अमेरिका का झंडा पकड़ा हुआ था तो कुछ WWE सुपरस्टार्स रो रहे थे। WWE के हमलों के दो दिन बाद शो करवाने से ना केवल यूनाइटेड स्टेट्स बल्कि पूरी दुनिया में संदेश गया कि दुनिया आतंकवाद से डरती नहीं है।

9/11 हमलों के बाद हुए स्मैकडाउन इवेंट के कारण कई लोगों के मन से हमलों की दहशत भी निकल गयी थी।


लेखक: जुआन पाओलो, अनुवादक: उदित अरोड़ा

Quick Links