#4 'रॉ इज़ ओवन'
WWE के काले दिनों में से एक दिन है 23 मई 1999 का, जब ओवन हार्ट की शो के दौरान हुई एक दुर्घटना में मौत हो गयी। 'द ब्लू ब्लेजर' के नाम से मशहूर हार्ट की उस समय मौत हो गयी जब एंट्री के दौरान सुरक्षा के लिए बंधा हार्नेस खुल गया। जिम रॉस को उस समय ब्रॉडकास्ट के दौरान ये अनाउंस करना पड़ा कि ओवन का गिरना शो का हिस्सा नहीं था बल्कि एक एक्सीडेंट था और भारी चोटों के कारण ओवन की मौत हो गयी।
ओवन की मौत की अगली रात 'रॉ इज़ ओवन' हुआ जिसकी शुरुआत 10 बैल बजाकर ओवन को श्रद्धांजलि देकर हुई। इसके बाद ओवन को समर्पित एक वीडियो चलाई गयी, साथ ही WWE सुपरस्टार्स के कुछ इंटरव्यू भी दिखाए गए। मार्क हैनरी ने रोते-रोते ओवन के लिए एक कविता बोली, टेस्ट ने उनके बैकस्टेज रिब्स के बारे में बात की और ब्रेडशॉ ने बताया कि ओवन जल्दी रिटायरमेंट लेने वाले थे ताकि वो अपने परिवार के साथ समय बिता पाएं। इसके बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने बियर बैश करते हुए टाइटनट्रोन पर लगी ओवे की तस्वीर के सामने टोस्ट रखा।