#2 एडी गुरेरो ट्रिब्यूट शो
13 नवंबर 2005 को एडी गुरेरो अपने होटल के कमरे में अपने भतीजे शैवो गुरेरो द्वारा मृत पाए गए। एडी केवल 38 साल के थे जब उनकी मौत हुई और विंस मैकमैहन ने 'एडी गुरेरो ट्रिब्यूट शो' के दौरान बताया कि एडी उस समय अपने जीवन के सबसे अच्छे दौर से गुज़र रहे थे। 'रॉ इज़ ओवन' शो की ही तरह 'एडी गुरेरो ट्रिब्यूट शो' भी 10 बैल बजाकर एडी को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुआ और सभी WWE सुपरस्टार्स एंट्रेंस रैंप पर खड़े थे। उस समय एक वीडियो दिखाई गयी जिसके बाद फैंस ने 'थैंक यू, एडी!' के नारे लगाने शुरू कर दिए।
शो के ब्रॉडकास्ट के दौरान कई सुपरस्टार्स ने एडी के बारे में कई किस्से साझा किये। एडी की मौत के बाद चीज़ें काफी तेज़ी से बदली। क्रिस बैन्वा पहले जैसे नहीं रहे, खैर इस बारे में हम बात नहीं करेंगे। रे मिस्टीरियो वर्ल्ड चैंपियन बन गए, विकी गुरेरो एक शानदार हीट मैगनेट बन गईं और WWE को अपनी हेल्थ पॉलिसी भी बदलनी पड़ी।
ज़्यादा मायूस करने वाली बात ये थी कि एडी अपनी मौत से पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाले थे।