WWE Raw में 10 मौके जब Superstars ने अपनी वापसी द्वारा चौंकाया: Roman Reigns और Brock Lesnar समेत कई दिग्गजों का नाम शामिल

Ujjaval
WWE Raw में कई शॉकिंग वापसी हुई है
WWE Raw में कई शॉकिंग वापसी हुई है

WWE Raw: WWE का फ्लैगशिप शो Raw है। इस ब्रांड के एपिसोड्स हर हफ्ते देखने को मिलते हैं और यह चीज़ सालों से जारी है। रेड ब्रांड में अभी तक कई जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली हैं और कई ऐसे मोमेंट्स रहे हैं, जो फैंस को सालों तक याद रहेंगे। Raw में कुछ शानदार और शॉकिंग रिटर्न्स भी देखने को मिले हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 10 मौकों के बारे में बात करेंगे, जब सुपरस्टार्स ने WWE Raw में अपनी चौंकाने वाली वापसी की।

Ad

WWE Raw में हुए 10 चौंकाने वाले रिटर्न्स जो सालों तक याद रहेंगे

youtube-cover
Ad

- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 5 सितंबर 2022 को WWE Raw के एपिसोड में चौंकाने वाली वापसी की थी। उन्होंने यहां चैड गेबल समेत कई रेसलर्स की हालत खराब की थी।

- बॉबी लैश्ले ने WrestleMania 34 के बाद Raw में वापसी की थी और वो सालों बाद WWE में आए थे। उन्होंने इलायस पर हमला किया था।

- ट्रिपल एच ने सालों पहले WWE Raw में अपने दोस्त और क्लिक फैक्शन के सदस्य एक्स-पैक की वापसी कराई थी।

- 24 अगस्त 2015 को न्यू डे के सदस्य बड़ी जीत के बाद सेलिब्रेट कर रहे थे। अचानक से द डडली बॉयज़ ने एंट्री की और उन्होंने आकर न्यू डे के तीनों सदस्यों की बुरी हालत कर दी। यह रिटर्न काफी शॉकिंग था।

- Raw के 22 दिसंबर 2008 के एपिसोड में जॉन सीना को मिक्स्ड टैग टीम पार्टनर की जरूरत थीं। इसी कारण से उन्होंने ट्रिश स्ट्रेटस का रिटर्न कराया। यह काफी शॉकिंग चीज़ थी और फिर उन्होंने बड़े मैच में जीत हासिल की।

youtube-cover
Ad

- ब्रेट हार्ट ने सालों बाद WWE में एक जबरदस्त रिटर्न किया था। वो Raw के एक एपिसोड में आए थे और फैंस को सरप्राइज दिया था।

- 25 फरवरी 2019 को Raw में रोमन रेंस ने ऐलान करते हुए बताया था कि वो ठीक हो चुके हैं और अब वापसी करेंगे। फैंस ने इस चीज़ की उम्मीद नहीं की थी।

- ट्रिपल एच ने 7 जनवरी 2002 को एक लंबे इंतजार के बाद Raw में रिटर्न किया था और उन्हें देखकर सभी चौंक गए थे। साथ ही शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।

- 2 अप्रैल 2012 को Raw में ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना के प्रोमो सैगमेंट में इंटरफेयर किया। उन्होंने शॉकिंग वापसी करके जॉन सीना पर अटैक किया।

- द रॉक ने 14 फरवरी 2011 को Raw के एपिसोड में वापसी की थी। दरअसल, वो WrestleMania 27 के होस्ट के रूप में आए थे और उन्हें देखकर फैंस बहुत ज्यादा खुश हो गए थे। यह Raw के सबसे बड़े रिटर्न्स में से एक था।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications