# बुशव्हैकेर ल्यूक
80 और 90 के दशक में डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अपने काम में एक ऐसा तरीका बना रखा था जिसमें कुछ रेसलर्स को कहानियों का तो वहीं कुछ अन्य को मज़ाक का हिस्सा बनाया जाता था। बुशव्हैकेर ल्यूक एक ऐसे ही रेसलर का नाम है जो सिर्फ मज़ाकिया सैगमेंट का हिस्सा होते थे। कंपनी ने 2015 में इन्हें WWE हॉल ऑफ़ फेम में जगह दी लेकिन इसकी वजह से इन्होने रेसलिंग करना नहीं छोड़ा। ये आज भी रेसलिंग करते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE को सर्वाइवर सीरीज से पहले जरूर करनी चाहिए और 3 जो बिल्कुल नहीं होनी चाहिए
# हैक्सा जिम डगन
65 साल की उम्र में हैक्सा आज भी रेसलिंग करते हैं। इनका अमेरिकन पेट्रियट वाला किरदार काफी पसंद किया गया था। इन्होने DWW संडे नाइट पावर स्लैम इवेंट में गुरसिंदर सिंह के खिलाफ हाल में मैच लड़ा था, और वो उसमें हार गए थे। इसके बाद इनकी हार्ट सर्जरी हुई थी।