डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए अगले कुछ महीने काफी मुश्किल होने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले महीने AEW अपने वीकली शो शुरू कर रहा है तो वहीं सर्वाइवर सीरीज भी ज्यादा दिन दूर नहीं है। अगर कंपनी चाहती है कि बिजनेस को फायदा हो और वो अपने विरोधियों से बेहतर प्रदर्शन कर सके तो उसके लिए कंपनी को कुछ कदम उठाने होंगे।
ये कदम किस तरह के परिणाम लाएगा ये आने वाले हफ्तों में पता चलेगा। चूंकि कंपनी के लिए सर्वाइवर सीरीज एक बहुत बड़ा शो है तो ये देखना होगा कि क्या कंपनी इस आर्टिकल में दिए गए सुझावों को अमल में लाएगी या नहीं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर ब्रे वायट एक नई वायट फैमिली बना रहे हैं
आइए बिना वक्त गवाएं एक नजर डालते हैं उन चीजों पर जो कंपनी को करनी और नहीं करनी चाहिए।
#3 करना चाहिए: फिन बैलर ओसी का हिस्सा बन सकते हैं
फिन बैलर इस समय शो का हिस्सा नहीं हैं। वो छुट्टियों पर हैं, और अगर इस बात पर ध्यान दिया जाए तो उनकी वापसी धमाकेदार होनी चाहिए। उनकी छुट्टियां सर्वाइवर सीरीज से पहले खत्म हो रही हैं और अगर ऐसे में उन्हें एक नए रूप में एंट्री दी जाए तो उससे सबको फायदा होगा। ये एक तरीके से सस्पेंस बढ़ाने का अच्छा ऑप्शन होगा।
#3 नहीं करना चाहिए: WWE चैंपियन के तौर पर कोफी किंग्सटन
कोफी किंग्सटन को रेसलमेनिया में जबरदस्त जीत मिली थी। उस समय इसे काफी पसंद किया गया था, लेकिन अब हालात और हैं। इस समय कंपनी को एक डिफेंडिंग चैंपियन चाहिए, और उसके लिए ये जरूरी है कि वो सर्वाइवर सीरीज से पहले टाइटल हार जाएं। ये कहकर हम उनके हुनर को कम नहीं आंक रहे हैं, लेकिन यही सही रहेगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 करना चाहिए: सर्वाइवर सीरीज से पहले कई नई टीम्स को बनाना
अगर कोई रेसलर अकेला लड़ रहा होता है तो वो सिर्फ खुद के करियर और किरदार को फायदा पंहुचा रहा होता है। एक टीम के तौर पर कई रेसलर्स के साथ मौके पा रहे होते हैं। सर्वाइवर सीरीज का थीम हमेशा से रॉ बनाम स्मैकडाउन रहा है और हमने इसकी वजह से कई बेहतरीन मैच देखे हैं। क्या हो अगर इसी कड़ी में कई टीम्स भी इसका हिस्सा बनें? इसकी वजह से टैग टीम डिवीजन को फायदा होगा और ये एक अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें: WWE के फेमस सुपरस्टार्स ने पहली बार अपना फिनिशर कब, कहां और किस पर लगाया?
#2 नहीं करना चाहिए: एजे स्टाइल्स यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप हार जाएं
इस समय अगर कोई एक हील के तौर पर रॉ में सबसे अच्छा है तो वो एजे स्टाइल्स ही हैं। ये बिल्कुल मुमकिन है कि वो आगे जाकर अपना टाइटल हारें लेकिन सर्वाइवर सीरीज तक तो ऐसा नहीं होना चाहिए।
#1 करना चाहिए: फीन्ड के लिए एक मैच और नई कहानी होनी चाहिए
फीन्ड के किरदार ने फैंस को अच्छा एंटरटेनमेंट प्रदान किया है। इसकी वजह से इनका समरस्लैम में मैच काफी पसंद किया गया था। अब वक्त है कि कंपनी इन्हें एक ऐसी लड़ाई का हिस्सा बनाए जो आने वाले समय में कुछ अच्छे परिणाम दे सके। इसके लिए जरूरी है कि इन्हें किसी अच्छे रेसलर के साथ एक कहानी का हिस्सा बनाया जाए। अगर ये अंडरटेकर या स्टिंग से रेसलमेनिया में लड़ते हैं तो उससे पहले इन्हें अपने किरदार को बेहतर करना होगा।
ये भी पढ़ें: 5 बातें जो इस हफ्ते फायरफ्लाई फन हाउस में सामने आई
#1 नहीं करना चाहिए: फीन्ड को टाइटल देना
जल्दबाज़ी हमेशा ही नुकसानदेह होती है और वो इस किरदार पर लागू होती है। अगर कंपनी ने इन्हें जल्दबाज़ी में चैंपियन बना दिया तो उससे इनके किरदार को वो पुश नहीं मिलेगी जिसकी उम्मीद है।