रेसलिंग में हर रेसलर अपने मूव के लिए जाना जाता है लेकिन बेहद कम को ही ये याद रहता है कि किसी रेसलर ने अपना पहला मूव कब हिट किया था। कंपनी में अब लगभग हर रेसलर की शुरुआत NXT से ही होती है और इसलिए वो अपना पहला मूव भी वहीं हिट करते हैं। वैसे ऐसा सबके लिए जरूरी नहीं है क्योंकि जॉन सीना ने पहली बार AA को रिकिशी पर 27 मार्च, 2003 के स्मैकडाउन में लगाया था।
इनके अलावा भी कई ऐसे रेसलर्स हैं, जिन्होंने अपने काम से एक अलग पहचान बनाई है जिनमें फिन बैलर का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के अलावा 13 WWE सुपरस्टार्स जो पॉल हेमन के साथ काम कर चुके हैं
फिन ने 'कू ड़ी ग्रा' को पहली बार 6 नवंबर, 2014 को एसेंशन पर NXT के दौरान हिट किया था। द बॉस के नाम से जानी जानेवाली साशा बैंक्स ने 'बैंक स्टेटमेंट' को पहली बार बेली पर NXT के 1 मई 2014 वाले एपिसोड़ के दौरान हिट किया था। वहीं बेली ने 'बेली टू बैली' का पहली बार इस्तेमाल 4 सितंबर 2013 के NXT के दौरान किया था।
डेनियल ब्रायन ने 'रनिंग नी' का इस्तेमाल 2013 के समरस्लैम में किया था और वो WWE चैंपियन बने थे। 'द लोन वुल्फ' के नाम से जाने जानेवाले बैरन कॉर्बिन ने अपने फिनिशिंग मूव 'एन्ड ऑफ डेज' का इस्तेमाल NXT टेकओवर: फेटल 4 वे में किया था।
ये लिस्ट काफी लम्बी है क्योंकि इसमें शार्लेट फ्लेयर के द्वारा पहली बार 'फिगर 8 लेगलॉक' के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी दी गई है। उन्होंने इस मूव का इस्तेमाल NXT में 2 अक्टूबर 2014 को किया था। अगर आप सभी रेसलर्स के नाम और उनके फिनिशिंग मूव के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए वीडियो को देख सकते हैं:
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं