प्रो रेसलिंग में मैनेजर्स की प्रथा कोई नई नहीं है। आप और हम जानते हैं कि रेसलिंग में काफी बेहतरीन मैनेजर्स हुए हैं। इनमें बॉब हीनन से लेकर पॉल बेयरर तक का नाम शामिल है। ये सभी मैनेजर्स रेसलर्स के नाम और काम को काफी अच्छा बना देते हैं, लेकिन शायद ही कोई पॉल हेमन जैसा रहा हो।
पॉल हेमन जैसे जीनियस काफी कम होते हैं। पॉल के साथ काम करना रेसलर के किरदार और करियर के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
पॉल ने अपनी एक ऐसी पहचान बनाई है कि इनके साथ जुड़ते ही रेसलर्स का करियर ग्राफ बेहतर हो जाता है। हेमन ने अपने लंबे करियर में कई रेसलर्स को मैनेज किया है लेकिन उनमें से कुछ एक को छोड़कर हम सबके बारे में नहीं जानते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों 'द फीन्ड' को इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए
इस आर्टिकल में हम ब्रॉक लैसनर के अलावा उन रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें पॉल ने मैनेज किया है:
#13 टैज़
कमेंट्री करने से पहले टैज एक रेसलर थे। ये उन दिनों ECW का हिस्सा थे और रेसलर के तौर पर हर दूसरी कंपनी के रेसलर को चैलेंज किया करते थे। टैज काम करने का तरीका इतना अच्छा था कि हर कोई इनकी बात को मान लेता था। पॉल ने इनके हुनर को पहचाना और मदद करके आगे बढ़ने का मौका दिया।
उनका काम इतना अच्छा था कि जब टैज ने रेसलिंग से कमेंटेटर का रोल लिया तो सभी हैरान थे। हम ये कह सकते हैं कि इन्हें पॉल हेमन के साथ काम करने का मौका मिला।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#12 सिज़ेरो
सिज़ेरो में हुनर है और ये उन्होंने रेसलमेनिया 31 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल को जीतकर बता दिया था। कंपनी इन्हें मौके देना चाहती थी और यही वजह थी कि अगले दिन रॉ में ये पॉल हेमन के साथ आए थे। इनके बीच की पार्टनरशिप काफी लंबी नहीं चली, लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं कि ये काफी आगे बढ़ने वाले थे। अब लैसनर ज़्यादा समय के लिए कंपनी के साथ नहीं होंगे तो क्यों ना सिज़ेरो को वो मौके दिए जाए।
ये भी पढ़ें: 2 कारण जिनके आधार पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतनी चाहिए, 2 जिनके आधार पर नहीं
#11 रे मिस्टीरियो
90 के दशक में ECW को नए टैलेंट पाने में मुश्किल हो रही थी। उस दौरान पॉल की मुलाकात हुई रे से, जो खुद के लिए एक नाम बनाना चाहते थे। पॉल और रे के साथ आने से फैंस को मिला ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट और रेसलिंग को एक ज़बरदस्त रेसलर।
#10 सीएम पंक
पॉल के काम का कमाल देखना हो तो सीएम पंक के साथ उनका समय देख लीजिए। उन्होंने सीएम पंक पर डेवलपमेंटल के दिनों से ही यकीन किया। ECW में पंक ने पहली बार अपने मौके पाए। इन्होंने पंक को मैनेज भी किया और बाद में धोखा भी दिया, जिसकी वजह से हैल इन ए सैल 2013 में एक बेहतरीन मैच देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर डेनियल ब्रायन ने ही रोमन रेंस पर जानलेवा हमला किया था
#9 रॉब वैन डैम
RVD पर किसी को यकीन नहीं था, लेकिन पॉल उनपर विश्वास करते थे। ये उनके विश्वास का कमाल ही था कि उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ रॉब को मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट इस्तेमाल करने का मौका दिया। जब रेफरी चित्त हो गए तो इन्होंने खुद ही काउंट किया। रॉब इकलौते रेसलर हैं जिन्होंने WWE, ECW और TNA चैंपियनशिप अपने नाम की है।
#8 मैट मॉर्गन
मैट मॉर्गन के बारे में पॉल को तब पता चला, जब ये स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर बने। मैट, ब्रॉक लैसनर की सर्वाइवर सीरीज टीम का हिस्सा बने। इसके साथ-साथ ये ब्रॉक लैसनर के साथ टैग टीम के तौर पर भी काम करने लगे। पॉल की मदद के बावजूद मैट ज्यादा समय तक कंपनी के साथ काम नहीं कर सके। उसकी एक बड़ी वजह थी उनका रिंग के अंदर लचर प्रदर्शन।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 30 साल की उम्र से पहले ही रिटायर हो गए
#7 द मिज़
मिज़ ने 'टफ एनफ' रियलिटी शो जरूर जीता लेकिन इनके अंदर वो हुनर नहीं था जो अब उनके पास है। उस समय पॉल ही इन्हें ओहायो वैली रेसलिंग में ले गए और इनकी स्किल पर काम किया। इसकी वजह से आज मिज़ हमारे बीच एक बड़े नाम की तरह उभरकर आए हैं। आज वो ट्रिपल क्राउन और ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं।
#6 बिग शो
आप सोच रहे होंगे कि बिग शो को पॉल हेमन की क्या ज़रूरत होगी। इन्हें शुरुआत में एक मज़ाकिया किरदार की तरह इस्तेमाल किया जाता था। ये स्मैकडाउन का हिस्सा बने, जहाँ 2002 में ये ब्रॉक लैसनर को हराने वाले पहले रेसलर बन गए। इसके बाद इनके किरदार और काम को संजीदगी से लिया जाने लगा। अगर ये कहा जाए कि पॉल की वजह से ही बिग शो का किरदार बेहतर हुआ तो कुछ गलत नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें एक मैनेजर की जरूरत है
#5 कर्टिस एक्सल
कर्टिस एक्सल के अंदर वो हुनर है जो एक बड़े स्टार को चाहिए होता है। इनके पिता मिस्टर परफेक्ट थे, लेकिन इसके बावजूद वो कुछ ख़ास नहीं कर सके। पॉल की मदद से ये 2013 में इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को जीतने में कामयाब रहे। उसके बाद पॉल ने एक ब्रेक ले लिया और कर्टिस के करियर पर भी ब्रेक लग गया। ये रॉ टैग टीम चैंपियन रहे हैं लेकिन इसके अलावा कुछ भी ख़ास कर पाने में ये असफल रहे हैं।
#4 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
वो कहते हैं ना कि एक की गलती दूसरे के लिए फायदे का सौदा होती है। ऑस्टिन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, क्योंकि WCW के दिनों में एरिक ने इन्हें कंपनी से निकाल दिया। हेमन इनके हुनर को पहचानते थे। उन्होंने ऑस्टिन को ECW के साथ काम करने का मौका दिया और वहीँ से स्टोन कोल्ड वाले किरदार का जन्म हुआ। जब डब्लू डब्लू ई (WWE) ने ये देखा तो इन्हें अपने साथ काम करने के लिए बुलाया और उसका नतीजा हमारे सामने है।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: King of the Ring टूर्नामेंट को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से रेसलर हुआ बाहर
#3 हेडनरेक
आप शायद इन्हें नहीं जानते होंगे लेकिन ये 2004 में पॉल हेमन के साथ डेब्यू करने वाले रेसलर थे। इन्होंने आते ही अंडरटेकर के साथ लड़ाई की थी और इनकी वजह से ही टेकर को अपनी WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। इन्होंने रोड वॉरियर के साथ टैग टीम चैंपियनशिप जीती। ये टीम टूटने के साथ ही इनका कंपनी के साथ करियर खत्म हो गया।
#2 मिक फोली
आप शायद चौंक गए होंगे कि भला WWE हॉल ऑफ फेमर मिक फोली इस लिस्ट का हिस्सा कैसे हो सकते हैं। दरअसल जब हेमन की कंपनी ECW ने WCW पर केस दर्ज करवाया, उस समय फोली, हेमन की तरफ से बातचीत कर रहे थे। इसके बाद वो कंपनी के साथ रहकर अपने हार्डकोर किरदार को बेहतर करने लगे। मिक ने अपनी किताब में कई बार इस बात का जिक्र किया है कि उनके करियर को बेहतर करने में पॉल का एक अहम योगदान है।
ये भी पढ़ें: 3 कारण जिनके आधार पर साशा बैंक्स WWE रॉ विमेंस चैंपियन बनेंगी,3 जिनके आधार पर बैकी टाइटल रिटेन करेंगी
#1 द अंडरटेकर
हम समझते हैं कि आप अंडरटेकर का नाम सुनकर हैरान हो गए होंगे। दरअसल उस समय अंडरटेकर WCW में मीन मार्क कैलोस के नाम से लड़ाई करते थे, और पॉल हेमन उन्हें मैनेज करते थे। उसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं हुआ और मार्क WWE का हिस्सा बन गए। इसके बाद विंस ने डैडमैन वाले किरदार की शुरुआत की और वो एक लैजेंड बन चुके हैं।