प्रो रेसलिंग में मैनेजर्स की प्रथा कोई नई नहीं है। आप और हम जानते हैं कि रेसलिंग में काफी बेहतरीन मैनेजर्स हुए हैं। इनमें बॉब हीनन से लेकर पॉल बेयरर तक का नाम शामिल है। ये सभी मैनेजर्स रेसलर्स के नाम और काम को काफी अच्छा बना देते हैं, लेकिन शायद ही कोई पॉल हेमन जैसा रहा हो।
पॉल हेमन जैसे जीनियस काफी कम होते हैं। पॉल के साथ काम करना रेसलर के किरदार और करियर के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
पॉल ने अपनी एक ऐसी पहचान बनाई है कि इनके साथ जुड़ते ही रेसलर्स का करियर ग्राफ बेहतर हो जाता है। हेमन ने अपने लंबे करियर में कई रेसलर्स को मैनेज किया है लेकिन उनमें से कुछ एक को छोड़कर हम सबके बारे में नहीं जानते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों 'द फीन्ड' को इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए
इस आर्टिकल में हम ब्रॉक लैसनर के अलावा उन रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें पॉल ने मैनेज किया है:
#13 टैज़
कमेंट्री करने से पहले टैज एक रेसलर थे। ये उन दिनों ECW का हिस्सा थे और रेसलर के तौर पर हर दूसरी कंपनी के रेसलर को चैलेंज किया करते थे। टैज काम करने का तरीका इतना अच्छा था कि हर कोई इनकी बात को मान लेता था। पॉल ने इनके हुनर को पहचाना और मदद करके आगे बढ़ने का मौका दिया।
उनका काम इतना अच्छा था कि जब टैज ने रेसलिंग से कमेंटेटर का रोल लिया तो सभी हैरान थे। हम ये कह सकते हैं कि इन्हें पॉल हेमन के साथ काम करने का मौका मिला।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं