रोमन रेंस एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने अपने काम से सबको प्रभावित किया है। हाल फिलहाल में जिस बात ने सबको हैरान किया है वो ये है कि उनपर किसने वार किया। इसको लेकर कई नाम और खुलासे हो रहे हैं। इन सबके बीच ये बात तय है कि जिस नाम को अबतक सबके बीच लाया जा रहा है वो रोमन पर वार करने के लिए ज़िम्मेदार नहीं है।ये भी पढ़ें: AEW को लगा बहुत बड़ा झटका, डीन एम्ब्रोज़ रेसलिंग रिंग से हुए बाहरऐसा इसलिए है क्योंकि ये पूरी कहानी डेनियल ब्रायन के इर्द गिर्द घूम रही है और वो ही इस वार को करवाने के ज़िम्मेदार हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं वो 5 कारण जिनके आधार पर डेनियल ब्रायन इसके लिए ज़िम्मेदार है:#5 हमारे सामने एक नई कहानी पेश करनाAre we seeing DOUBLE?!The man on left, and NOT @ERICKROWAN, is the one who attacked @WWERomanReigns. #SDLive @WWEDanielBryan pic.twitter.com/MzL1fBE8aP— WWE (@WWE) August 21, 2019ये बात किसी को भी हैरान कर सकती है कि जिस शक्ल को अबतक देखा नहीं गया वो रोमन रेंस पर वार करने का ज़िम्मेदार कैसे हो सकता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इसके पीछे कोई कहानी नहीं है। चूँकि डेनियल ब्रायन ही इस कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं तो ये मुमकिन है कि वो ही वार के लिए ज़िम्मेदार हो। वैसे भी उनमें हुनर है कि वो इस लड़ाई को आगे बढ़ाएं।इसका सीधा अर्थ है कि बडी मर्फी ने हमें कोई कहानी नहीं हकीकत बताई है और हमें बस उस खुलासे का इंतज़ार करना है। अब वो इस हफ्ते होता है या आनेवाले वक़्त में ये देखना होगा। इसकी वजह से ये भी साबित होगा कि डेनियल ब्रायन इस कहानी के दौरान सबसे केवल झूठ ही बोल रहे थे और रोवन नहीं डेनियल ने रोमन पर वार किया था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं