किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट की वापसी हो रही है और कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा रॉ और स्मैकडाउन में कर दी है। एक तरफ जहाँ शो के दौरान इस टूर्नामेंट की घोषणा हुई, तो वहीँ शुक्रवार को कंपनी ने मैच और रेसलर्स की घोषणा भी कर दी। इसमें सुपरस्टार्स अपने ही शो के रेसलर्स से लड़ते हुए नज़र आएँगे। ये एक ऐसा इवेंट है जिसने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ओवन हार्ट और शेमस को फायदा पहुंचाया। इस इवेंट की वापसी से ना सिर्फ उन रेसलर्स को फायदा मिलेगा जिन्हें मौके की तलाश रहती थी, बल्कि कंपनी को भी फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: WWE में हुई अनदेखी 5 भावुक घटनाएं जिन्होंने सबकी आंखों में आंसू ला दिए
वैसे तो हर किसी के आधार पर उनका फेवरिट रेसलर ही शो का विजेता होना चाहिए, लेकिन इस आर्टिकल में हम विजेता के लिए संभावित अच्छे और बुरे नाम के बारे में बात करेंगे:
#4 अच्छा - एंड्राडे
अगर इनके मैच देखे जाए तो ये और इनकी मैनेजर हमेशा ये कहते हैं कि इनमें हुनर है। इस हुनर को दिखाने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। अगर रे मिस्टीरियो के साथ उनकी लड़ाई किसी मोड़ पर नहीं पहुँचती है तो इन्हें जीतने देना एक अच्छा कदम होगा। वैसे भी ये अबतक सिर्फ दो ही बार चैंपियनशिप से जुड़े मौकों में लड़े हैं।
#4 बुरा - रिकोशे
अगर पुश की बात की जाए तो इन्हें पहले से ही पुश मिली हुई है। इसको ध्यान में रखते हुए ये मुमकिन है कि इन्हें ये टूर्नामेंट जीतने का मौका ना मिले। ये एक यूएस चैंपियन रह चुके हैं और इस हफ्ते रॉ में ये सैथ रॉलिंस की सहायता करने आए थे। इसकी वजह से ये मुमकिन है कि इन्हें टूर्नामेंट में जीत ना मिले।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं