WWE में हुई अनदेखी 5 भावुक घटनाएं जिन्होंने सबकी आंखों में आंसू ला दिए

रिंग में दुश्मन, बैकस्टेज दोस्त
रिंग में दुश्मन, बैकस्टेज दोस्त

रेसलिंग के दौरान ऐसे पल कई बार देखने को मिलते हैं जिनमें रेसलर्स के बीच रिंग में और निजी ज़िंदगी में काफी ज़बरदस्त लड़ाई होती है। इसके उलट कई बार रिंग में रेसलर्स के बीच एक दूसरे के लिए काफी गहरा सम्मान होता है जिसकी वजह से हम उन्हें 'एमएसजी कर्टेन कॉल' (WWE हील और फेस रेसलर्स द्वारा गले लगने की घटना) करते हुए देखते हैं। एक तरफ जहाँ रेसलर्स मनोरंजन देने के लिए एक दूसरे पर वार करते हैं तो वहीं बैकस्टेज एक दूसरे का ध्यान भी रखते हैं।

Ad

अब नेटवर्क के शोज़ के दौरान हमें इससे जुडी बेहतर तस्वीर देखने को मिलती है लेकिन पहले के दिनों में ऐसा नहीं था। अगर स्टोन कोल्ड और विंस मैकमैहन के बीच हम रिंग में लड़ाई देखते थे तो हमें ऐसा ही लगता था कि ये वाकई में एक दूसरे से लड़ रहे हैं। इस वक़्त हमें हर जानकारी मालूम है लेकिन उसके बावजूद ऐसी कई तस्वीरें आती रहती हैं, जो इस एक्शन से भरपूर बिज़नेस को लेकर हमारी राय बदल देती है।

ये भी पढ़ें: WWE में बूगीमैन द्वारा किए गए 5 घिनौने काम

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 पलों के बारे में बात करने वाले हैं जो आपने नहीं देखे होंगे:

#5 ऐज की रिटायरमेंट के बाद बैकस्टेज सपोर्ट

youtube-cover
Ad

ऐज ने जैसे ही रॉ में अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की, अल्टीमेट ओपोर्च्यूनिस्ट के नाम से जाने जानेवाले इस रेसलर को सम्मान देने के लिए बैकस्टेज पूरा रोस्टर तैयार था। इनमें अब रिटायर हो चुके मार्क हेनरी, डॉल्फ ज़िगलर और कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं।

आज भी इनके काम को फैंस याद करते हैं और इन्हें बिज़नेस में काफी सम्मान प्राप्त है। इसकी वजह से ऐज का रेसलिंग को अलविदा कहना सबको भावुक कर गया था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 फिन बैलर द्वारा NXT चैंपियनशिप जीतना

youtube-cover
Ad

एक जीत का मज़ा तब आता है, जब उसका आनंद उठाने के लिए आपके साथ दोस्त हों। फिन ने जब पहली बार NXT चैंपियनशिप जीती थी तो उनको बधाइयां देने वालों में सिजेरो, नेविल और जॉन सीना भी थे। इनके साथ साथ विलियम रीगल भी उनको बधाई देने वालों में थे।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि क्यों केविन ओवेंस ने डॉल्फ जिगलर को Extreme Rules में कुछ सेकेंड्स में हराया

#3 सैमी जेन ने केविन ओवेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने पर बैकस्टेज बधाई दी

youtube-cover
Ad

रिंग और कहानी के आधार पर दुश्मन रहे सैमी जेन और केविन ओवेंस जब बैकस्टेज गले मिले तो सभी खुश हो गए थे और आँखों में आँसू थे।

केविन ओवेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और उसको बधाई देने के लिए उनके सबसे ख़ास दोस्त मौजूद थे। अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा,"ये हमारी है।"

#2 रे मिस्टीरियो की रेसलमेनिया 22 में जीत के बाद बैकस्टेज जश्न

youtube-cover
Ad

रे मिस्टीरियो की रेसलमेनिया 22 में जीत के बाद बैकस्टेज उन्हें पूरे रोस्टर की तरफ से काफी सम्मान प्राप्त हुआ। इस क्रम में चावो गुरेरो, विकी गुरेरो तथा अन्य रेसलर्स ने उन्हें गले लगाया और चैंपियनशिप जीतने पर बधाई दी।

एडी गुरेरो और रे काफी अच्छे दोस्त थे और जब एडी गुज़र गए थे, उसके बाद से ही सब रे मिस्टीरियो को काफी सपोर्ट कर रहे थे। ये जीत इस मेक्सिकन सुपरस्टार ने लैटिनो हीट के नाम से जाने जाने वाले एडी गुरेरो को समर्पित की थी।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: ब्रे वायट ने अपनी वापसी को लेकर बड़ी जानकारी दी

#1 अंडरटेकर और ट्रिपल एच का एक दूसरे को गले लगाना

youtube-cover

रिंग के बीच में ये दोनों किसी ज़बरदस्त प्रतियोगी से कम नहीं, जबकि रिंग के बाहर ये एक दूसरे का सम्मान करते हैं। अगर आपने रेसलमेनिया 27 के मैच के बाद बैकस्टेज हुए इन पलों पर ध्यान दिया हो तो आप देख सकेंगे कि ये एक दूसरे को कितना सम्मान देते हैं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications