ब्रे वायट इस हफ्ते हुए रॉ में वापस आ गए। ये एक ऐसी वापसी थी जिसको लेकर सभी खुश थे क्योंकि फायरफ्लाई फन हाउस के बाद से ही इनकी वापसी को लेकर अटकलें होने लगी थी। इसके बावजूद वो ना तो टीवी पर और ना ही शोज़ में नज़र आ रहे थे। जब इन्होंने वापसी की तो सभी हैरान थे क्योंकि किसी ने एकदम से वापसी की उम्मीद नहीं की थी। सभी इनको एक्सट्रीम रूल्स में देखना चाहते थे लेकिन इन्होंने सबको चौंकाते हुए एक ऐसी एंट्री की, कि सभी बस भौचक्के रह गए।Worth the hurt, worth the healinghttps://t.co/oXQJvKzp0T— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) July 16, 2019इस वापसी के बारे में बताते हुए ब्रे ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,'चोट के योग्य, और ठीक होने के योग्य भी।' ये बताता है कि क्यों इनका वापस आना इतना ख़ास है। अब पॉल हेमन रॉ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और इन दोनों का साथ आना फैंस को अच्छे एंटरटेनमेंट की गारंटी है। ये वापसी साबित करती है कि जब आपका काम अच्छा हो तो सब आपका इंतज़ार करते हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि क्यों केविन ओवेंस ने डॉल्फ जिगलर को Extreme Rules में कुछ सेकेंड्स में हरायाएक फीन्ड के तौर पर इनकी वापसी के प्रोमोज़ काफी पहले खत्म हो गए थे और उसके बाद से प्रोमोज़ में दिखने वाले किरदार कई बार बैकस्टेज नज़र आए लेकिन ब्रे ने ना तो रिंग में वापसी की और ना ही माइक पर। इस वापसी से रॉ की रेटिंग्स और फिन के करियर को काफी फायदा होगा जो एक्सट्रीम रूल्स में अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप हार गए थे।ये मुमकिन है कि विंस से उलट पॉल, फिन को मौके दें ताकि वो अपने किरदार और काम को और बेहतर कर सके।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं