WWE से जुड़े 6 विवादित फैसले जिनके बारे में विंस मैकमैहन सही थे

एक बिजनेसमैन को कड़े फैसले लेने पड़ते हैं
एक बिजनेसमैन को कड़े फैसले लेने पड़ते हैं

अगर आप फेमस हैं तो आपको हर तरह से परेशान किया जा सकता है और आपके फैसलों पर सवाल उठाने वाले भी कई होंगे। विंस मैकमैहन के साथ यही हुआ है क्योंकि डब्लू डब्लू ई (WWE) के मालिक ने अपने इतने लंबे करियर में कई फैसले लिए हैं।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि क्यों केविन ओवेंस ने डॉल्फ जिगलर को Extreme Rules में कुछ सेकेंड्स में हराया

वैसे इस आर्टिकल में हम उन छह फैसलों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने ना सिर्फ रेसलिंग की दिशा और दशा बदली बल्कि इसकी वजह से आज कंपनी इतना बड़ा नाम बन गई है:

#6 रेसलमेनिया 12 में अल्टीमेट वॉरियर

वार जैसे वारियर

अल्टीमेट वॉरियर रेसलमेनिया 12 के दौरान सबसे बड़ा ड्रा साबित हुए क्योंकि शॉन माइकल्स बनाम ब्रेट हार्ट किसी को भी पसंद नहीं आ रहा था।

इसी वजह से वॉरियर ने आकर, तब इतना बड़ा नाम बन चुके ट्रिपल एच के साथ 99 सेकेंड का एक मैच लड़ा जिसकी वजह से ना केवल शो के टिकट्स बिके बल्कि फैंस का मनोरंजन भी हुआ।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज: रॉक ने अपने दादा और आंद्रे द जाइंट से जुड़ी एक तस्वीर साझा की

#5 पीजी एरा

WWE पीजी?

पीजी होने से पहले कंपनी जितना पैसा कमाती थी, वो अब उससे ज़्यादा पैसा बनाती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत सारी कम्पनीज़ अपनी इमेज की वजह से ऐसे कंटेंट को सपोर्ट नहीं कर सकती थीं, जो परिवार के लिए अच्छा ना हो। अब ये बताइए कि जिस काम से फैंस का मनोरंजन हो और आपको फायदा भी तो वो एक अच्छा कदम है।

इन दो फैसलों के अलावा भी कई बेहतर फैसले हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 रॉ का तीन घंटे का शो होना

तीसरे घंटे में काफी कॉन्ट्रोवर्शियल फैसले हुए हैं
तीसरे घंटे में काफी कॉन्ट्रोवर्शियल फैसले हुए हैं

एक तरफ जहां हम सब तीन घंटे के रॉ में शायद बोरियत महसूस करें। इस बात को समझना ज़रूरी है कि तीन घंटे के रॉ से जिस तरह रेटिंग्स और बिज़नेस को फायदा यूएसए नेटवर्क को होता है, उतना तो अन्य किसी शो से नहीं होता है।

यही वजह है कि इस फैसले के समर्थन में भले ही हम एक फैन के तौर पर ना हों लेकिन बिज़नेस के आधार पर ये एक अच्छा फैसला है।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: जॉन सीना ने शिल्पा शेट्टी के बेटे की विश पूरी की, दिया खास मैसेज

#3 जिंदर महल से जुड़ा प्रयोग

खराब टाइटल रेन से भी बिज़नस को फायदा
खराब टाइटल रेन से भी बिज़नस को फायदा

जिंदर महल को मिला WWE चैंपियनशिप से जुड़ा हुआ पुश बिज़नेस के लिए फायदेमंद था क्योंकि भारत कंपनी के लिए एक बहुत बड़ा मार्केट है।

#2 'ज़िंदगी में एक बार वाला मैच' दो बार होना

क्या दो बार मैच होना ज़रूरी था?
क्या दो बार मैच होना ज़रूरी था?

अगर आप किसी मैच को ज़िंदगी में एक बार (वंस इन ए लाइफटाइम) का टैग देते हैं तो वो वैसा ही होना चाहिए। रेसलमेनिया 28 से एक साल पहले ही इस मैच की घोषणा की गई थी। इसके बावजूद अगले साल रेसलमेनिया में कंपनी ने दोनों के बीच मैच करवाया जो पीछे कही गई बात को झुठलाता है लेकिन इसकी वजह से बिज़नेस को फायदा हुआ।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि स्टिंग इस साल के अंत तक अंडरटेकर से लड़ाई कर लेंगे

#1 मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब

बिज़नेस को फायदा, और करियर को भी ?
बिज़नेस को फायदा, और करियर को भी ?

उस समय ब्रेट हार्ट WCW में जाने का मन बना चुके थे और मडूसा पहले ही WCW में WWF विमेंस टाइटल को कचरे के डिब्बे में फेंक चुकी थीं।

इसलिए ये मुमकिन था कि ब्रेट भी वही करते और उस समय दोनों कम्पनीज़ में लड़ाई चल रही थी। विंस ने वो फैसला लिया, जो ना सिर्फ उनके बिज़नेस बल्कि रेसलर्स के लिए अच्छा था।