ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) के सुपरस्टार जॉन मोक्सली (पूर्व में डीन एम्ब्रोज़) ने अपनी सेहत को लेकर बड़ी जानकारी साझा करते हुए ट्विटर पर कहा कि उन्हें चोट लग गई है। इसकी वजह से वो 31 अगस्त को होने वाले ऑल आउट शो से बाहर हो गए हैं।यहां ये बात ध्यान देने वाली है कि डीन एम्ब्रोज़ AEW के वीकली शोज़ के टीवी प्रसारण से पहले ठीक हो जाएंगे। उन्होंने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें अभी पता चला कि वो चोटिल हैं। वो इस खबर को खुद ही फैंस के बीच साझा करना चाहते थे।I'm absolutely gutted to have to deliver this news but I'd rather it come directly from me. In a nightmare scenario, a serious case of MRSA has returned in my elbow. The timing couldn't be worse. In this circumstance I am forced to pull out of the fight 8/31 vs Omega at All Out .— Jon Moxley (@JonMoxley) August 23, 2019ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: रोमन रेंस पर 2 बार जानलेवा हमला करने वाले इंसान का हुआ खुलासा, खुद रेंस भी हो गए हैरानआपको याद होगा कि रेसलमेनिया के बाद डीन WWE से अलग हो गए थे। उन्होंने ऑल एलीट रेसलिंग के पहले शो डबल और नथिंग के मेन इवेंट के बाद एंट्री की थी। उस मैच के विजेता क्रिस जैरिको को डीन ने चित कर दिया था।उस समय इन्हें फैंस से काफी जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला था और इनकी एंट्री ने ना सिर्फ कंपनी को बल्कि शो को फायदा पहुँचाया था। इसके बाद के इंटरव्यू ने रेसलिंग जगत में हलचल मचा दी थी।WWE से बाहर जाने के बाद जॉन की ख्याति में काफी बढ़ोतरी हुई है। वो अब निजी रेसलिंग कंपनियों का भी हिस्सा बन रहे हैं। इन्होंने जून में NJPW में एंट्री करने के बाद जूस रॉबिन्सन को हराकर IWGP यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप जीत ली थी।कैनी ओमेगा के साथ इनका होने वाला मैच फैंस के बीच काफी लोकप्रिय था। हर रेसलिंग फैन इसे देखना चाहता था लेकिन ऐसा लग रहा है कि इसके लिए हमें अभी इंतज़ार करना होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं