#4 जॉन सीना ( 3 मिनट 33 सेकंड तक)
एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी 2010 में WWE चैंपियनशिप के लिए आयोजित एलिमिनेशन चैंबर में जॉन सीना ने जीत हासिल की थी लेकिन विंस मैकमैहन जॉन सीना के चैंपियन बनने से खुश नहीं थे और इसलिए उन्होंने इस मैच के बाद सीना का मैच कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार बतिस्ता के साथ बुक किया। बतिस्ता बहुत कम समय में जॉन सीना को हरा दिया और इस प्रकार जॉन सीना इस टाइटल को अपने केवल 3 मिनट 33 सेकंड तक ही रख पाए।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया और वो अब कहां है?
#3 योकोजुना (2 मिनट 6 सेकंड)
रेसलमेनिया 9 में WWE चैंपियनशिप के लिए योकोजुना और ब्रेट हार्ट के बीच मैच हुआ था। इस मैच में योकोजुना ने जीत हासिल की थी और इस मैच के बाद हल्क होगन ने योकोजुना को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था। हल्क होगन ने बहुत कम समय में योकोजुना को हरा दिया और इस प्रकार योकोजुना केवल 2 मिनट 6 सेकंड तक ही इस टाइटल को अपने पास रख पाए।
#2 सैथ रॉलिंस (1 मिनट 48 सेकंड तक)
WWE द्वारा 2016 में आयोजित मनी इन द बैंक पीपीवी बहुत अच्छा था। इस पीपीवी के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और द आर्किटेक्ट के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में सैथ रॉलिंस ने जीत हासिल की थी और वह नए WWE चैंपियन बन गए थे। इस इवेंट के अंदर मेन इवेंट मैच से पहले WWE चैंपियनशिप के कॉन्ट्रैक्ट के लिए मनी इन द बैंक लैडर मैच का आयोजन हुआ था और इस मैच को डीन एम्ब्रोज़ ( वर्तमान AEW में जॉन मोक्सली) जीत लिया था। मेन इवेंट मैच में एम्ब्रोज़ मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर लिया था और द आर्किटेक्ट अपनी जीत के बाद केवल 1 मिनट 48 सेकंड तक ही अपने पास इस टाइटल को रख पाए।
#1 आंद्रे द जाइंट ( 1 मिनट 48 सेकंड )
1988 के मेन इवेंट मैच में आंद्रे द जाइंट ने हल्क होगन को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था और इस दिग्गज सुपरस्टार को यह मैच जीतने में डेव हेबनर ने मदद की थी। इस मैच के जीतने के कुछ समय बाद ही आंद्रे द जाइंट ने यह टाइटल टेड डेबीआसी के लिए छोड़ दिया था। इस प्रकार इस दिग्गज सुपरस्टार के पास यह टाइटल केवल 1 मिनट एवं 48 सेकंड तक ही रहा।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया और वो अब कहां है?