WWE के 10 सुपरस्टार्स जिन्हें साल 2018 में लगी थी गंभीर चोट

Enter caption

रैसलिंग की दुनिया में हर खिलाड़ी कभी न कभी चोटिल होता ही है। कभी वे चोट से जल्दी उबर जाते हैं तो कभी बड़ी-बड़ी सर्जरियां भी करानी पड़ती हैं। पिछले 12 महीनों में कई दिग्गज रैसलरों को चोट के कारण WWE के मेन इवेंट से बाहर रहना पड़ा। इनमें से कुछ को तो सर्जरी भी करानी पड़ी।

इस लिस्ट में केविन ओवेंस और रोमन रेंस जैसे बड़े रैसलर शामिल हैं। उन्हें भी चोट ने पूरे साल ज्यादातर मुकाबलों से बाहर रखा। ओवेंस को तो अपने दोनों घुटनों की सर्जरी करानी पड़ी और वे लंबे रिहैबिलिटेशन से गुजरे। वहीं रोमन रेंस को ल्यूकीमिया का पता चलने के बाद रिंग से बाहर होना पड़ा। आइए ऐसे ही 10 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताते हैं।

#10. एरिक रोवन

Enter caption

एरिक रोवन का WWE में लंबा करियर रहा है। हालांकि कुछ महीने पहले जब वायट फैमिली के इस पूर्व सदस्य ने ल्यूक हार्पर के साथ स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी तब मैच के सिर्फ एक भाग में ही हिस्सा ले पाए थे। रैसलमेनिया 34 में रोवन और हार्पर पहली बार चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुए थे।

इस जीत से उन्हें रोस्टर चैंपियनशिप में उतरने का मौका मिला। एक्सट्रीम रूल्स और समरस्लैम में कुछ अच्छे मूव के बाद भी उन्हें मैच गंवाना पड़ा। बाद में पता चला कि रोवन उस दौरान चोटिल हो गए थे। उनका दाहिना बाईसेप फट गया था जिससे वह मैच में आगे खेल पाने में सक्षम नहीं थे। उन्हें तत्काल ही सर्जरी की आवश्यकता थी।

इस चोट से उबरने के लिए उनके पास आठ महीने थे। अब उन्हें रैसलमेनिया 35 के लिए समय पर कंपनी में वापसी की उम्मीद है।

Get WWE News in Hindi Here

#9. टाय डिलिंजर

Enter caption

टाय डिलिंजर NXT के दौरान WWE के चर्चित सुपरस्टार्स में से एक थे। बाद में उन्होंने रॉयल रंबल में 10 वें स्थान पर एंट्री मारी। इससे उनका दर्शकों में क्रेज और बढ़ गया। हालांकि WWE ने उनके काम और व्यक्तित्व के साथ इंसाफ नहीं किया।

कई सारे सुपरस्टार्स को NXT से मेन रोस्टर में लाया गया जिसमें ब्रीज, सैनिटी और द एसेंसन शामिल हैं लेकिन, डिलिंजर को उन सबों की तरह ज्यादा मौके नहीं मिले। जब तक उन्हें इस लायक समझा जाता उनके हाथ में चोट लग गई।

डिलिंजर का नाकामुरा के साथ एक चैंपियनशिप मैच फिक्स था लेकिन इसी दौरान WWE.com ने कहा कि वे चोटिल हैं और उन्हें हाथ की सर्जरी से गुजरना होगा। इसके बाद से अभी तक उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं लेकिन उम्मीद है कि रॉयल रंबल तक वे ठीक हो जाएंगे।

#8. मैट हार्डी

Enter caption

मैट के बिता साल काफी बुरा रहा। वे अगस्त के बाद से ही रिंग से बाहर हैं। लास्ट मैच उन्होंने ब्रे वॉट के साथ मिलकर लड़ी थी जब उन्हें रॉ टैग टीम चैंपियनशिप में बी-टीम से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद पता चला कि हार्डी एक सीरियस इंजुरी से जूझ रहे हैं। उनकी रीढ़ की हड्डियों में कुछ दिक्कत थी।

इस चोट के बाद पूर्व चैंपियन को कई बार यह दोहराना पड़ा कि वे अभी रिंग से रिटायरमेंट नहीं ले रहे। हालांकि अभी उन्हें साइडलाइन कर दिया गया है। हार्डी रिंग में दोबारा लौट पाएंगे या नहीं यह तो बाद में ही पता चलेगा लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक वे कुछ नई चीजें सीख रहे हैं जिससे कम से कम वे प्रोड्यूसर के तौर पर ही वापसी कर लें।

#7. ब्रॉन स्ट्रोमैन

Enter caption

ब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले कुछ महीनों में WWE के सबसे चहते रैसलर बन गए हैं। उनकी लोकप्रियता के बाद कंपनी ने रोमन रेंस के जाने के बाद उस जगह को भरने के लिए स्ट्रोमैन को चुना है। अफसोस की स्ट्रोमैन भी इंसान ही हैं। उन्हें कोहनी की चोट के बाद साइडलाइन होना पड़ा जिसमें सर्जरी की आवश्यकता थी।

स्ट्रोमैन ने पिछले महीने की शुरुआत में TLC; टेबल, लैडर और चेयर्स मैच में वापसी की और बैरन कॉर्बिन को हराया। हालांकि इस दौरान लॉकर रूम ने उनकी मदद की।

स्ट्रोमैन अभी भी साइडलाइन ही हैं। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने के लिए वे हाजिर रहेंगे।

#6. जेसन जॉर्डन

Enter caption

जेसन जॉर्डन भी उन सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिन्हें कई मौकों पर WWE में वाहवाही मिली है। जॉर्डन भी पिछले फरवरी से गायब हैं। तब एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वे गर्दन में चोट के कारण बाहर हैं। इसके लिए उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ सकती है। हालांकि यह नहीं पता था कि इसमें इतना लंबा वक्त लग जाएगा।

जाहिर है इस एक साल में काफी कुछ बदल चुका है। उनके इस चोट के बाद उनके रिटायमेंट की अफवाहें भी उड़ने लगीं थीं। हालांकि इसके बाद उन्होंने कहा था कि उनकी चोट देखने में भले ही कम हो लेकिन काफी बड़ी है। उन्होंने यह भी कयास लगाए थे कि हो सके तो इसके कारण उन्हें कम उम्र में ही रिंग से दूर होना पड़ेगा।

#5. एलेक्सा ब्लिस

Enter caption

विमेंस डीविजन में एलेक्स ब्लिस हमेशा ही टॉप रैसलरों में शामिल रहीं। हालांकि हैल इन द सैल मुकाबले के दौरान इस चैंपियन को चोट लग गई। इसके कारण उन्हें कई हफ्तों के लिए रिंग से दूर रहना पड़ा।

ब्लिस ने इसके बाद वापसी की लेकिन WWE लाइव इवेंट के दौरान एक बार फिर उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा। इसके बाद मजबूरन उन्हें रिंग से दूरी बनानी पड़ी। हाल के दिनों में ब्लिस को मंडे नाइट रॉ में मैनेजर के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि इसकी पूरी संभावना है कि वह अगले रॉयल रंबल में वापसी करें।

#4. एलिस्टर ब्लैक

Enter caption

एलिस्टर ब्लैक NXT चैंपियन हैं। हाल ही में वे कंपनी के साथ एक बड़ी स्टोरीलाइन में जुड़े थे। NXT के एक एपिसोड दौरान पार्किग में उन पर फूल सेल यूनिवर्सिटी ने हमला किया था।

यह हमला उन्हें चैंपियनशिप से बाहर करने के लिए किया गया था। यह WWE के प्लान के तहत किया गया हमला था। WWE को यह पता था कि ब्लैक को हाल ही में ग्रोइन इंजुरी हुई है और वे ब्रूकलीन का सामना नहीं कर सकते। इसके बाद ब्लैक को सर्जरी करानी पड़ी और कई महीनों तक के लिए रिंग से दूर रहना पड़ा। बाद में पता चला कि इसके पीछे जॉनी का हाथ है।

#3. फैडांगो

Enter caption

फैडांगो के लिए भी WWE में बीता साल कुछ ठीक नहीं रहा। WWE की दुनिया में ब्रीज के साथ फैडांगो सबसे चर्चित रैसलरों में शामिल हैं। फैडांगो को इस साल कंधे के चोट ने परेशान किया। इसके कारण उन्हें लगभग छह महीने के लिए रिंग से दूर रहना पड़ा। यह उनकी टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं था।

जुलाई के बाद से ही ब्रीज बिना पार्टनर के ही हैं। इसका मतलब है कि फैडांगो इस चोट से उबर चुके हैं और जल्दी ही होने वाले रॉयल रंबल में नजर आ सकते हैं।

#2. सैमी जेन

Enter caption

बॉबी लैश्ले के साथ मनी इन द बैंक मुकाबले के बाद से ही सैमी जेन को WWE में नहीं देखा गया है। उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद एक रिपोर्ट आई कि उनकी कलाई में चोट लग गई है जिसके कारण उन्हें एक सर्जरी से गुजरना होगा।

जेन तब कंपनी के मेन सुपरस्टार्स में शामिल थे और रॉ में उन्हें खूब मिस किया गया। हालांकि ऐसी खबरें हैं कि वे नए साल में दोबारा वापसी के लिए तैयार हैं। रॉयल रंबल से पहले जेन और केविन ओवन्स का लौटना कंपनी के लिए खुशखबरी है

#1. बैकी लिंच

Enter caption

बैंकी लिंच का चोटिल होना पिछले 12 महीनों में WWE के लिए सबसे नुसानदायक रहा। इस पूर्व महिला चैंपियन को नाया जैक्स ने सर्वाइवर सीरीज से पहले मंडे नाइट रॉ में घायल किया था। इसके बाद लिंच को रोंडा राउजी के खिलाफ सर्वाइवर सीरीज में बाहर होना पड़ा क्योंकि उनका चेहरा काफी चोटिल हो चुका था। उनकी नाक भी टूट गई थी।

हालांकि इसके बाद लिंच ने शानदार वापसी की और TLC में नाया को उन्हीं की भाषा में जवाब देने को तैयार थीं। यह सच्चाई है कि वह अभी WWE की सबसे हॉटेस्ट स्टार हैं। अब सभी को रोंडा राउजी के साथ रैसलमेनिया 35 में उनका इंतजार है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications