#9. टाय डिलिंजर
Ad

टाय डिलिंजर NXT के दौरान WWE के चर्चित सुपरस्टार्स में से एक थे। बाद में उन्होंने रॉयल रंबल में 10 वें स्थान पर एंट्री मारी। इससे उनका दर्शकों में क्रेज और बढ़ गया। हालांकि WWE ने उनके काम और व्यक्तित्व के साथ इंसाफ नहीं किया।
Ad
कई सारे सुपरस्टार्स को NXT से मेन रोस्टर में लाया गया जिसमें ब्रीज, सैनिटी और द एसेंसन शामिल हैं लेकिन, डिलिंजर को उन सबों की तरह ज्यादा मौके नहीं मिले। जब तक उन्हें इस लायक समझा जाता उनके हाथ में चोट लग गई।
डिलिंजर का नाकामुरा के साथ एक चैंपियनशिप मैच फिक्स था लेकिन इसी दौरान WWE.com ने कहा कि वे चोटिल हैं और उन्हें हाथ की सर्जरी से गुजरना होगा। इसके बाद से अभी तक उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं लेकिन उम्मीद है कि रॉयल रंबल तक वे ठीक हो जाएंगे।
Edited by PANKAJ JOSHI