10 सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने करियर के टॉप पर पहुंच कर WWE को छोड़ दिया

CM Punk and The Rock quit WWE to pursue other interests

7) केविन नैश और 8) स्कॉट हॉल

Kevin Nash and Scott Hall with Hulk Hogan

केविन नैश और स्कॉट हॉल काफी समय से पक्के और सच्चे दोस्त रहे हैं। दोनों ने अधिकतर समय पर किसी एक ही रैसलिंग कंपनी के लिए काम किया है, फिर चाहे वो WWE हो या कोई और रैसलिंग कंपनी।

1995 में दोनों ने WWE(उस समय WWF) छोड़ने का निर्णय लिया था। इन दो बड़े सुपरस्टार्स को आज भी उस घटना के लिए अधिक जाना जाता है, जिसे कर्टेन कॉल कहा जाता है। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने WWE इसलिए छोड़िए थी क्योंकि WCW से उन्हें अधिक पैसा अदा किया जा रहा था।

बाद में पता चला कि उन्होंने पैसे के लिए नहीं बल्कि शेड्यूल में उनकी बदलाव की मांग स्वीकार नहीं की जा रही थी। केविन नैश और स्कॉट हॉल उस समय प्रो रैसलिंग की दुनिया में ख़ासी लोकप्रियता हासिल रखते थे।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications