WWE और दुनिया के अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशंस के शोज़ में सुपरस्टार्स को स्क्रिप्ट के अनुसार मैचों में लड़ना और प्रोमो कट करने जैसी चीज़ें करनी होती हैं। आमतौर पर रिंग में सुपरस्टार्स बिना हथियारों के फाइट करते हैं, लेकिन कई मौकों पर रेसलिंग की सभी सीमाओं को पार कर रेसलर्स ने बहुत खतरनाक हथियारों का भी इस्तेमाल किया है।इसी तरह कई बार ट्रक, एम्बुलेंस, क्रेन और कार जैसी चीज़ों के जरिए भी सुपरस्टार्स को अपने विरोधियों पर अटैक करते देखा गया है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 10 मौकों के बारे में जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने दुश्मनों को खतरनाक तरीके से गाड़ी पर पटकते हुए क्षति पहुंचाई थी।
WWE में सुपरस्टार्स कई बार अपने दुश्मनों को खतरनाक तरीके से गाड़ी के ऊपर पटक चुके हैं
-द अंडरटेकर ने द रॉक को SmackDown में लिमोज़ीन कार के ऊपर चढ़कर टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर लगाया।
-JBL ने जॉन सीना को WWE Great American Bash 2008 के न्यू यॉर्क सिटी पार्किंग लॉट ब्रॉल में कार के ऊपर DDT लगाया।
-ब्रॉक लैसनर ने Raw में J&J सिक्योरिटी की कैडिलैक कार को तोड़ने के बाद J&जे सिक्योरिटी के मेंबर्स को उसके ऊपर पटका।
-रैंडी ऑर्टन ने पीछे से आकर कार की डिक्की पर हल्क होगन को खतरनाक तरीके से RKO लगाया।
-शेमस ने बिग ई को SmackDown में कार के ऊपर केल्टिक क्रॉस लगाकर शीशे को तोड़ा।
-द रॉक ने खतरनाक अंदाज में गाड़ी के बोनट के ऊपर चढ़कर मिक फोली को रॉक बॉटम मूव लगाया।
-एडी गुरेरो ने SmackDown में एक गाड़ी पर खड़े होकर जॉन सीना को दूसरी कार पर लिटाकर जबरदस्त अंदाज में फ्रॉग स्प्लैश लगाया।
-शार्लेट फ्लेयर ने बैकस्टेज रोंडा राउजी को गाड़ी पर एक्सप्लोडर सुपलेक्स लगाया और उसके बाद दर्दनाक सबमिशन मूव भी लगाया।
-जॉन सीना ने द नेक्सस के मेंबर जस्टिन गेब्रियल को जोरदार तरीके से गाड़ी के बोनट पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया।
-स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने गाड़ी के ऊपर खड़े होकर रॉन सिमंस को शानदार अंदाज में स्टनर लगाया।