10 जबरदस्त मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने दिग्गजों के मूव्स को कॉपी किया

wwe superstars copied legend moves
10 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने लैजेंड रेसलर्स के मूव्स को कॉपी किया

WWE: WWE दुनिया के सबसे पुराने प्रो रेसलिंग प्रमोशंस में से एक है और यहां इस इंडस्ट्री के सबसे महान रेसलर्स भी काम कर चुके हैं। प्रो रेसलिंग बिजनेस में किसी आम रेसलर को बड़ा सुपरस्टार बनने में कई चीज़ें मदद करती हैं। उनके कैरेक्टर का दिलचस्प होना जरूरी होता है और किसी सुपरस्टार का कैरेक्टर तभी मनोरंजक बन पाएगा, जब उसके लुक्स, इन-रिंग स्किल्स, माइक स्किल्स और मूवसेट भी अच्छा हो।

जब हम मूवसेट की बात कर रहे हैं तो WWE में टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर, स्टनर और पेडिग्री जैसे मूव्स आइकॉनिक रहे हैं, मगर युवा पीढ़ी के कुछ सुपरस्टार्स इन जबरदस्त मूव्स की लैगेसी को आगे बढ़ाने का काम करते आए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 10 मौकों के बारे में जब WWE सुपरस्टार्स ने दिग्गजों के मूव्स कॉपी किया।

10 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने दिग्गजों के मूव्स को कॉपी किया

-WrestleMania 25 के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में ट्रिपल एच ने रैंडी ऑर्टन पर आर्न एंडरसन के अंदाज में स्पाइनबस्टर लगाया था।

-8 अप्रैल 2013 के Raw एपिसोड में द मिज़ के खिलाफ WWE आईसी चैंपियनशिप मैच में वेड बैरेट ने मिक फोली के सम्मान में एप्रन एल्बो लगाई थी।

youtube-cover

-22 अगस्त 2022 के Raw एपिसोड में आलिया ने बेली पर ट्रिश स्ट्रेटस के मैट्रिक्स मूव का इस्तेमाल किया।

-22 अगस्त 2022 के Raw एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट ने ऐज पर रेजर रामोन के रेजर्स ऐज मूव का उपयोग किया था।

-1 अगस्त 2016 के Raw एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने सैमी जेन पर ट्रिपल एच का पेडिग्री मूव लगाकर जीत दर्ज की।

-25 नवंबर 2019 के Raw एपिसोड में एजे स्टाइल्स पर एडी गुरेरो के अंदाज में फ्रॉग स्प्लैश लगाने के बाद रे मिस्टीरियो ने यूएस टाइटल अपने नाम किया।

youtube-cover

-SummerSlam 2021 में बैकी लिंच ने द पीपल्स चैंपियन 'द रॉक' का रॉक बॉटम मूव लगाकर बियांका ब्लेयर को हराया और SmackDown विमेंस टाइटल अपने नाम किया।

-आर-ट्रुथ ने एक WWE मेन इवेंट में जॉन सीना के 5-नकल शफल का इस्तेमाल कर फैंस का दिल जीता।

-WrestleMania 37 में केविन ओवेंस ने लोगन पॉल पर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का आइकॉनिक मूव स्टनर लगाया।

youtube-cover

-एक Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में मैट रिडल ने रैंडी ऑर्टन के अंदाज में हवा में RKO लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now