5 रैसलर्स जिन्होंने लोगों को मौत के घाट उतारा

Enter caption

WWE के रैसलर सिर्फ फैंस के मनोरंजन के लिए अपने शरीर को गंभीर स्थिति में डाल लेते हैं। इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं है, कि अधिकांश रैसलर्स को लंबे जीवन जीने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि उनकी चोटें, दवाओं का उपयोग के साथ आगे बढ़ना आसान नहीं है।

Ad

एक रैसलस का जीवन आसान नहीं है। इसके लिए बहुत सारे बलिदान की आवश्यकता होती है, और अक्सर उनकी कहानी दर्द, दुर्व्यवहार और अफसोस से भर जाती है। इनकी जिंदगी भी दर्द भरी होती है। आइए जानते है ऐसे ही पांच सुपरस्टार के बारे में जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी में कई लोगों की हत्या की या फिर मार-मार कर ह़ड्डियों का चूरमा बना दिया।

#खली

Enter caption

जब ग्रेट खली APW में थे तो ब्रायन ओंग के खिलाफ उनका मैच था। यह एक अच्छा विचार नहीं था और मैच के बाद ब्रायन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी एक एक हड्डी टूटी हुई मिली थी। ये काफी निराशाजनक था।

Ad

#ब्रायन मैक्गी

Enter caption

ब्रायन का WWE में बहुत बड़ा नाम है।अपने समय के लिए वो जाने जाते है। जहां उन्होंने WWE विकास कंपनी, FCW (फ्लोरिडा चैंपियनशिप कुश्ती) के तहत “डीटी पोर्टर” के रूप में कुश्ती की थी। लेकिन लोग ज्यादातर उसे हत्या के लिए जानते हैं। उन्होंने अपनी प्रेमिका बियांका मैकगॉघी को एक अपार्टमेंट में मार डाला। वो फिर इसके बाद वहां से भाग गए लेकिन बाद में उन्हें पकड़ लिया गया था।

Ad

ऑक्स बेकर

Enter caption

पहलवान जो अपने चेहरे के बालों के लिए बहुत प्रशंसित और जाने जाते थे, उसने अपने सिग्नेचर मूव “द हार्ट पंच” के साथ दो पहलवानों की ह’त्या कर दी थी। 1971 में, जब वह एक मैच में रेसलिंग कर रहा था, जहां उसने अल्बर्टो टोरेस पर अपने सिग्नेचर फिनिशर का इस्तेमाल किया और उस मैच के 3 दिन बाद नि’धन हो गया।

Ad

न्यू जैक

Enter caption

ECW के दिनों से एक ज़बरदस्त नाम बन चुके न्यू जैक ने अपने करियर और ज़िन्दगी में कई ऐसे काम किए, जिनकी वजह से वो काफी इनफेमस रहे। उन्होंने एक 17 साल के लड़के को ब्लेड से इस तरह काटा कि रिंग में चारो तरफ सिर्फ खून ही खून रह गया था। वो एक बाउंटी हंटर थे और काफी बदनाम भी। ज़रा सोचिए कि इनके प्रतिद्वंदी की क्या हालत होती होगी?

Ad

क्रिस बैन्वा

Enter caption

क्रिस उन चंद रैसलर्स में से है जिनकी इनरिंग एबिलिटी ज़बरदस्त रही है। वो हमेशा ही एक अच्छे रैसलर रहे हैं लेकिन फिर वो दिन आया जब लोगों को ये पता चला कि क्रिस ने अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी है और फिर सुसाइड कर लिया है। वैसे तो ये सिर्फ अनुमान है, लेकिन इसमें कोई दोराय नही कि ये एक बेहद दुखद घटना थी, है और रहेगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications