न्यू जैक
ECW के दिनों से एक ज़बरदस्त नाम बन चुके न्यू जैक ने अपने करियर और ज़िन्दगी में कई ऐसे काम किए, जिनकी वजह से वो काफी इनफेमस रहे। उन्होंने एक 17 साल के लड़के को ब्लेड से इस तरह काटा कि रिंग में चारो तरफ सिर्फ खून ही खून रह गया था। वो एक बाउंटी हंटर थे और काफी बदनाम भी। ज़रा सोचिए कि इनके प्रतिद्वंदी की क्या हालत होती होगी?
Edited by PANKAJ