WWE स्मैकडाउन लाइव का साल का आखिरी पे-पर-व्यू खत्म हो चुका है और कहा जाए कि शो ज्यादा चमकदार नहीं रहा तो गलत नहीं होगा। इस शो में ऐसे कई सेगमेंट थे जिनका ज्यादा महत्व दिखाई नहीं दिया और बिना किसी तनाव के बॉस्टन के दर्शकों ने मैच में रोमांच बनाए रखा।
थोड़े चौंकाने वाले नतीजे देखने मिले तो वहीं बाकी नतीजों की हमे पहले से उम्मीद थी। शो के बाद कई सुपरस्टार्स पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत दिखाई दिए तो वहीं ऐसे भी स्टार्स हैं जिनके प्रदर्शन में गिरवाट दिखाई दिए और कइयों को बड़ा नुकसान हुआ।
ये रहे WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी 2017 के सबसे बड़े विनर्स और लूज़र्स।
लूज़र #4: नटालिया
नटालिया की ऐसी हालत देखकर बुरा लगता है। विमेंस रोस्टर की वो एक प्रतिभाशाली रैसलर हैं और खराब बुकिंग की वजह से उनकी ऐसी स्थिति बनी हुई है। ऐसा ही पूरे साल देखने मिला और ऐसा ही इस पीपीवी पर भी हुआ।
शार्लेट फ्लेयर के हाथों मैच हारने के बाद नटालिया ने एक प्रोमो दिया जिसमें वो उन्होंने दर्शकों पर उनका साथ छोड़ने का आरोप लगाया और फिर रिंगसाइड फूट-फूटकर रोने लगी। क्वीन ऑफ हार्ट्स के साथ सही नहीं हुआ।
इसे भी पढ़ें: Clash Of Champions 2017 के 5 चौंका देने वाले पल
विनर #4: फेटल फ़ोर-वे की सभी टैग टीम्स
स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम चैंपियनशिप मैच के फेटल फ़ोर-वे मैच को लेकर काफी चिंताएं थे। हद से ज्यादा टीमों की वजह से इस मैच के फींके पड़ने की आशंका थी। लेकिन WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस पर हमे एक बेहतरीन शो देखने मिला।
सभी चारों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और खासकर के ऐडन इंग्लिश और रूसेव की तारीफ करनी चाहिए। बॉस्टन के दर्शकों ने उनका जमकर समर्थन किया।
लूज़र #3: बायरन सैक्सटन
क्या बायरन सैक्सटन इतने बुरे हैं? स्मैकडाउन लाइव के गाड़ी का तीसरा पहिया, उनकी कमेंट्री टीम ऑफ-ट्रैक नज़र आई। उनका दिन बेहद खराब रहा और कई गलतियां भी हुई।
अच्छी बात है कि कोरी ग्रीव्स ने स्थिति संभालने की कोशिश की। अब से हम बायरन सैक्सटन को आनाउंस टेबल पर नहीं देखेंगे।
विनर #3: डॉल्फ ज़िगलर
सच कहा जाए तो हम में से कई ऐसे हैं जिन्हें लग रहा था कि क्लैश ऑफ चैंपियन पीपीवी के बाद डॉल्फ ज़िगलर के करियर ढलान की ओर मुड़ जाएगी। ऐसा लग रहा था कि ज़िगलर के पास कोई विकल्प नहीं बचा है और US ख़िताब के लिए होने वाले मैच में वो पिन किये जाएंगे।
लेकिन हैरानी की बात है कि इस पूर्व चैंपियन ने सभी बाधाओं को पार करते हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत दर्ज की और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की।
लूज़र #2: बैरन कॉर्बिन
जहां हमने डॉल्फ ज़िगलर को कंपनी में अपनी पकड़ बनाते देखा तो वहीं बैरन कॉर्बिन को इससे काफी नुकसान हुआ। जहां ज़िगलर एक कदम आगे बढ़े वहीं कॉर्बिन पांच कदम पीछे धकेल दिए गए।
मैच में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में उतरें कॉर्बिन ना केवल ख़िताब हारें, बल्कि उन्हें पिन फॉल भी खाना पड़ा।
विनर #2: एजे स्टाइल्स
शो के पहले कइयों को इस बात का डर था कि कहीं एजे स्टाइल्स यहां पर अपना ख़िताब न गंवा बैठे। कंपनी में जिंदर महल की स्थिति को लेकर असमंजस फैला हुआ था जिसकी वजह से ये डर था। खबरें थी कि महल को वापस चैंपियन बनाने का विचार किया जा रहा था, शुक्र है ऐसा कुछ नहीं हुआ।
द फिनॉमिनल वन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया (जो की वो हमेशा करते हैं) और फिर सिंह ब्रदर्स और खल्लास की बाधाओं को पार करते हुए जिंदर महल को हराया और अपना ख़िताब सफलतापूर्वक बचाया।
लूज़र #1: शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा का काम मुख्य रोस्टर में सही नहीं चल रहा। रैसलमेनिया 33 के बाद स्मैकडाउन लाइव रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से लेकर क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी तक उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
शो में अधिकतर समय नाकामुरा रिंग के बाहर ही बने रहे। वहीं अनाउंस टेबल पर उन्हें ओवंस के हाथों मार भी खानी पड़ी। जापानी सुपरस्टार के लिए ये सही नहीं हुआ।
विनर #1: केविन ओवंस और सैमी जेन
अगर यहां पर केविन ओवंस और सैमी जेन की हार हो जाती तो वो क्या करते, इसका हमे कोई अंदाजा नहीं। इस मैच का नतीजा क्या होता, ये हम सब जानते थे, लेकिन जिस अंदाज में इसका अंत किया गया उसने सभी को हैरान कर डाला।
इस मैच का अंत काफी रोमांचक रहा और दोनों दोस्तों ने अपनी-अपनी नौकरी बचा ली। जिसका मतलब आने वाले शो में हमे दोनों को देखते रहेंगे।
लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी