विनर #2: एजे स्टाइल्स
शो के पहले कइयों को इस बात का डर था कि कहीं एजे स्टाइल्स यहां पर अपना ख़िताब न गंवा बैठे। कंपनी में जिंदर महल की स्थिति को लेकर असमंजस फैला हुआ था जिसकी वजह से ये डर था। खबरें थी कि महल को वापस चैंपियन बनाने का विचार किया जा रहा था, शुक्र है ऐसा कुछ नहीं हुआ।
द फिनॉमिनल वन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया (जो की वो हमेशा करते हैं) और फिर सिंह ब्रदर्स और खल्लास की बाधाओं को पार करते हुए जिंदर महल को हराया और अपना ख़िताब सफलतापूर्वक बचाया।
Edited by Staff Editor