#8 जॉन मॉरिसन - 41 वर्ष
जॉन मॉरिसन ने 2005 में WWE के साथ काम किया और फिर वो दौर आया जब 2011 में इन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया। इसके बाद जॉन ने दुनियाभर में अपने काम से लोगों को मुरीद बनाया और 2020 में इन्हें दोबारा से WWE का हिस्सा बनाया गया। इस वापसी के बाद ये अपनी पुरानी टैग टीम का हिस्सा बन गए।
मॉरिसन और मिज़ बेहद अच्छे दोस्त हैं और उनकी मौजूदा टीम इस बात का एक प्रमाण है। मॉरिसन अपने काम से सबको एंटरटेनमेंट प्रदान करते हैं। ये बात अलग है कि वो इस साल WrestleMania का हिस्सा नहीं हैं लेकिन ऐसी संभावना है कि ये आखिरी पलों में शो का हिस्सा बन सकते हैं।
#7 जैफ हार्डी - 43 वर्ष
जैफ हार्डी ने WWE में 16 साल की उम्र में एंट्री की थी। इसके बाद हार्डी बॉयज ने रेसलिंग जगत में एक्शन के स्तर को बड़ा कर दिया। आजतक उनके जैसे डेयरडेविल मूव्स शायद ही कोई कर पाया है। वो अलग बात है कि मैट ने कुछ वक्त पहले WWE की जगह दूसरी कंपनी ज्वाइन कर ली थी।
जैफ के लिए उनका व्यक्तिगत जीवन और उससे जुड़ी दिक्कतें बड़ी परेशानी का सबब रहीं और अब ये दौर है जहाँ वो WrestleMania का हिस्सा नहीं हैं। जैफ वैसे तो हमेशा ही एक्शन का हिस्सा रहते हैं लेकिन वो इस समय एक्शन से दूर हैं। ये देखना होगा कि क्या उन्हें शो में मौका मिलता है या नहीं।