प्रो रेसलिंग का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है और जब प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में WWE ने एंट्री ली, तो जैसे पूरी दुनिया ही बदली-बदली नजर आई। WWE ने प्रो रेसलिंग को ब्रूनो सम्मार्टिनो, हल्क होगन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स दिए हैं।WWE में हर दौर का कोई ना कोई सबसे बड़ा सुपरस्टार रहा और मौजूदा समय में ये औदा रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार्स के पास है। पिछले करीब 4 दशकों से विंस मैकमैहन ने WWE को दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग ब्रांड बनाया हुआ है।ये भी पढ़ें: 3 मौके जब ब्रॉक लैसनर 3 मिनट से भी कम समय में बुरी तरह मैच हार गएऐसे कई सुपरस्टार्स रहे जो पिछले 2 दशक से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग से जुड़े रहे हैं। इनमें द रेड मॉन्स्टर केन, बिग शो, जॉन सीना समेत कई अन्य बड़े नाम भी शामिल हैं।एक ऐसा भी समय था जब इन सुपरस्टार्स ने भी अपना डेब्यू किया था और वो इस मुश्किलों भरी दुनिया में प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहे थे। द रॉक, स्टीव ऑस्टिन, हल्क होगन और रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स बहुत कड़ी मेहनत कर WWE के टॉप पर पहुंचे हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अंडरटेकर का पीट-पीटकर बुरा हाल कियादुनिया में समय के साथ हर चीज में बदलाव होना निश्चित है, जिनमें मनुष्य भी आते हैं। WWE सुपरस्टार्स भी इंसान ही हैं और अपने करियर की शुरुआत से लेकर मौजूदा समय तक वो इतने बदल चुके हैं कि उन्हें पहचान पाना भी कभी-कभी मुश्किल हो जाता है।इसलिए इस आर्टिकल में आइए उन कुछ सुपरस्टार्स को देखते हैं जो अपने डेब्यू के समय से अब तक बहुत बदल चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE चैंपियन रह चुके हैं10)पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनरब्रॉक लैसनर ने 18 मार्च, 2002 के RAW एपिसोड में अपना WWE डेब्यू किया। पहले वो जॉकस्ट्रैप पहनकर रिंग में उतरते थे और अब शॉर्ट्स पहनकर आते हैं।