#8 बैरन कॉर्बिन
2012 के मध्य में WWE का हिस्सा बने बैरन ने इससे पहले फुटबॉल में अपने हुनर को दिखाया था और वो इसमें काफी सफल रहे थे। कॉर्बिन ने पहले NXT में काम किया और वो अब एक पूर्व यूएस चैंपियन, Money In The Bank लैडर मैच के विजेता और 2019 में किंग ऑफ द रिंग रहे हैं।
बैरन इस बात का एक अच्छा उदहारण हैं कि अगर इंसान मेहनत करे और उसमें अपनी पूरी शिद्द्त दे तो वो कुछ भी हासिल कर सकता है। इनका काम इतना अच्छा था कि इन्हें कर्ट एंगल के रिटायरमेंट के लिए चुना गया और ये Raw के कॉन्स्टेबल भी रह चुके हैं जिसके कारण इनकी मैनेजमेंट स्किल्स सबसे सामने आ सकीं।
#7 कार्मेला
कार्मेला के पिता रेसलिंग में थे लेकिन इन्होंने रेसलिंग में पहले कदम नहीं रखा था। ये पहले चीयरलीडर के तौर पर काम करती थीं और फिर 2013 में ये WWE का हिस्सा बनीं। ये एन्जो अमोरे और बिग कैस के साथ आया करती थीं लेकिन फिर ये मेन रोस्टर में आईं और वहां भी इन्होंने धमाल किया।
इनका आर-ट्रुथ के साथ काम करना सबको पसंद आया और ये विमेंस चैंपियनशिप को भी अपने नाम कर चुकी हैं। अपनी लगन, मेहनत और शिद्द्त से इन्होंने रेसलिंग में अपनी जगह बना ली है और ये देखना होगा कि ये आगे क्या करती हैं जिससे ये अपने करियर को और बेहतर कर सकें।