10 सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की शुरुआत WWE के साथ की है

WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की शुरुआत कंपनी के साथ की है
WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की शुरुआत कंपनी के साथ की है

#8 बैरन कॉर्बिन

Ad
youtube-cover
Ad

2012 के मध्य में WWE का हिस्सा बने बैरन ने इससे पहले फुटबॉल में अपने हुनर को दिखाया था और वो इसमें काफी सफल रहे थे। कॉर्बिन ने पहले NXT में काम किया और वो अब एक पूर्व यूएस चैंपियन, Money In The Bank लैडर मैच के विजेता और 2019 में किंग ऑफ द रिंग रहे हैं।

बैरन इस बात का एक अच्छा उदहारण हैं कि अगर इंसान मेहनत करे और उसमें अपनी पूरी शिद्द्त दे तो वो कुछ भी हासिल कर सकता है। इनका काम इतना अच्छा था कि इन्हें कर्ट एंगल के रिटायरमेंट के लिए चुना गया और ये Raw के कॉन्स्टेबल भी रह चुके हैं जिसके कारण इनकी मैनेजमेंट स्किल्स सबसे सामने आ सकीं।

#7 कार्मेला

youtube-cover
Ad

कार्मेला के पिता रेसलिंग में थे लेकिन इन्होंने रेसलिंग में पहले कदम नहीं रखा था। ये पहले चीयरलीडर के तौर पर काम करती थीं और फिर 2013 में ये WWE का हिस्सा बनीं। ये एन्जो अमोरे और बिग कैस के साथ आया करती थीं लेकिन फिर ये मेन रोस्टर में आईं और वहां भी इन्होंने धमाल किया।

इनका आर-ट्रुथ के साथ काम करना सबको पसंद आया और ये विमेंस चैंपियनशिप को भी अपने नाम कर चुकी हैं। अपनी लगन, मेहनत और शिद्द्त से इन्होंने रेसलिंग में अपनी जगह बना ली है और ये देखना होगा कि ये आगे क्या करती हैं जिससे ये अपने करियर को और बेहतर कर सकें।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications