#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन
एक साल तक स्ट्रांगमैन प्रतियोगिता में अपना योगदान देने वाले ब्रॉन ने रेसलिंग में 2013 में कदम रखा और उसके बाद इन्हें परफॉर्मेंस सेंटर में रेसलिंग के गुर सीखने के लिए अच्छे ट्रेनर्स का साथ मिला। इनको समय से पहले डेब्यू करने का मौका मिला और उसकी वजह थी ब्रे वायट और उनकी फैमिली से जुड़ी हुई एक कहानी जो फैंस को खासी पसंद आई।
स्ट्रोमैन में हुनर दिखने के कारण इन्हें सिंगल्स रेसलर के तौर पर मौका मिला और ये WrestleMania Backlash में WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा हैं। ये देखना होगा कि क्या ये चैंपियन बन पाते हैं या इन्हें किसी अन्य कहानी का हिस्सा बनाया जाता है।
#3 एलेक्सा ब्लिस
2013 में ये कंपनी के साथ जुड़ीं लेकिन ये उससे पहले से स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखती थीं। एलेक्सा ब्लिस ने अपने काम से सबको खासा इम्प्रेस किया है। यही वजह है कि ये तीन बार Raw विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं, दो बार SmackDown विमेंस चैंपियन और इन्होंने निकी क्रॉस के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया हुआ है।
इस समय एलेक्सा ब्लिस एक अलग कहानी का हिस्सा हैं और ये देखना होगा कि क्या वो आनेवाले समय में कुछ ऐसा करती हैं जिससे एक्शन और उनके किरदार को लाभ होगा। फैंस को उन्होंने अपनी कहानी में उलझा रखा है लेकिन जिस तरह का सस्पेंस देखने को मिल रहा है वो लाजवाब है।