#2 ब्रे वायट
ब्रे वायट ने रिंग में कदम 2009 में रखा और ये तीसरी पीढ़ी के रेसलर हैं जो रेसलिंग कर रहे हैं। इन्होंने पहले नेक्सस के मेंबर के तौर पर काम किया और उसके बाद ये ब्रे वायट के किरदार में आए जिसने सबकुछ बदलकर रख दिया। ब्रे वायट के किरदार के कारण ये काफी अलग काम करने में सफल रहे।
ये मौजूदा वक्त में द फीन्ड का किरदार कर रहे हैं लेकिन WrestleMania 37 में हार के बाद से वो गायब हैं। ऐसी संभावना है कि वो WrestleMania Backlash में नजर आएँगे लेकिन ये अभी सिर्फ कयास हैं और इसकी सच्चाई हमें शो के दौरान ही मालूम पड़ेगी। इनकी वापसी से हर कोई खासा खुश होगा क्योंकि ये कहानी को बेहतर तरीके से करने का माद्दा रखते हैं।
#1 ब्रॉक लैसनर
एमेचर रेसलिंग के बाद 2000 में इन्हें WWE के साथ काम करने का मौका मिला। इस मौके के बाद इन्होंने 2002 में मेन रोस्टर डेब्यू किया और अपने डेब्यू के महज पाँच महीनों में ही इन्होंने WWE चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया था। ये उस समय भी एक बड़ा नाम थे और आज भी इनको काफी सम्मान के साथ देखा जाता है।
रेसलिंग के दौर में काम करने के बाद ये मिक्स मार्शल आर्ट्स का भी हिस्सा रहे और अब ये सिर्फ रेसलिंग ही करते हैं। इनका कॉन्ट्रैक्ट WrestleMania 36 में खत्म हो गया था और ये तबसे रिंग में नहीं नजर आए हैं। ये देखना होगा कि क्या ये इस हफ्ते WrestleMania Backlash में नजर आते हैं या नहीं।