10 सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble जीतने के बावजूद WrestleMania को मेन इवेंट नहीं करने दिया गया

पहला रॉयल रंबल इवेंट 30 साल पहले हुआ था। इस मैच को जीत कर सुपरस्टार्स को रेसलमेनिया में सबसे बड़े टाइटल को जीतने का मौका मिलता है। कुछ सुपरस्टार्स के साथ ऐसा भी हुआ है कि उन्होंने रॉयल रंबल तो जीत लिया हो लेकिन उन्हें रेसलमेनिया में बड़े मैच का मौका नहीं मिला। आइए वो 10 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताते है जिन्हें ये मौका नहीं मिल पाया।

#10 रे मिस्टीरियो-2006

2006 में रॉयल रंबल मैच इस शो के मेन इवेंट में नहीं रखा गया था क्योंकि कर्ट एंगल और मार्क हेनरी के बीच होने वाला मैच शो का आखरी मैच था। रे मिस्टीरियो ने रंबल मैच को जीत कर अपनी जीत स्वर्गीय एडी गुरेरो को समर्पित की।

रेसलमेनिया 22 में ट्रिपल एच और जॉन सीना के बीच मैच हुआ WWE चैंपियनशिप मैच शो का लास्ट मैच था। दूसरी ओर रे मिस्टीरियो, कर्ट एंगल और रैंडी ऑर्टन के बीच हुआ मैच वर्ल्ड टाइटल के लिए शो के तीसरे मैच की जगह पर रखा गया था।

यह भी पढ़े: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें गलती से बड़ा पुश मिला और 2 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने खुद पुश दिया

#9 शिंस्के नाकामुरा-2018

किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल ने 2018 में रोमन रेंस को बाहर कर के रॉयल रंबल जीत लिया था। शिंस्के ने उसी समय एजे स्टाइल्स को उनके WWE चैंपियनशिप टाइटल के लिए चुनौती दे दी थी। स्टाइल्स ने शिंस्के को हराकर अपना टाइटल अपने पास रखा जिसके बाद पूर्व NXT चैंपियन विलन में बदल गए।

शो का लास्ट मैच (जिसे मेन इवेंट माना जाता है) में रोमन और ब्रॉक लैसनर का मैच यूनिवर्सल टाइटल के लिए हुआ। जबकि रोमन को शिंस्के ने रॉयल रंबल में एलिमिनेट किया था।

#8 शॉन माइकल्स-1995

90 के दशक के बीच में दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट थे। शॉन माइकल्स ने 1995 के रॉयल रंबल मैच में ब्रिटिश बुलडॉग को बाहर करके मैच जीता था। लेकिन इन्हें रेसलमेनिया में आख़िरी मैच लड़ने का मौका नहीं मिला।

माइकल्स ने रेसलमेनिया में WWE टाइटल के लिए डीजल के खिलाफ मैच लड़ा जिसे वह हार गए। इसके बाद मेन इवेंट हुआ, जिसमेंं बेम बेम बिगेलो और NFL स्टार लॉरेंस शामिल थे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#7 रैंडी ऑर्टन-2017

कुछ सालों पहले ऑर्टन वायट फैमिली के साथ मिले हुए थे। ऑर्टन ने रोमन को बाहर करके रॉयल रंबल भी जीता था। ऑर्टन की सफलता ने ब्रे वायट और ऑर्टन के बीच तनाव पैदा किया।

रेसलमेनिया 33 में इन दोनों के बीच मैच हुआ जो कि शो के बीच में रखा गया था। लास्ट मैच रोमन और अंडरटेकर के बीच हुआ था जिसमें रोमन जीते थे।

#6 शेमस-2012

रॉयल रंबल के सबसे रोमांचक मुकाबले में से एक 2012 का मैच था जिसके अंत में शेमस, क्रिस जैरिको से टकराए। हालांकि वह जीत गए थे।

रेसलमेनिया 28 में शेमस का मैच डेनियल ब्रायन के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ लेकिन यह उस शो का मेन इवेंट नहीं था।

इस मैच ने शो को शुरू किया और यह केवल 30 सेकंड तक चला था। शो का अंतिम मैच द रॉक और जॉन सीना के बीच हुआ था।

#5 ऐज-2010

ऐज ने अपनी वापसी 2010 में रॉयल रंबल मैच में की थी। यह क्रिस जैरिको के लिए बहुत बड़ा मैच था क्योंकि क्रिस ने ही ऐज को 1 साल पहले चोटिल किया था। 2010 में ऐज ने जॉन सीना को लास्ट में बाहर कर के रॉयल रंबल मैच जीत लिया था।

ऐज रेसलमेनिया 26 में क्रिस जैरिको के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़े लेकिन वह हार गए। लेकिन शो शॉन माइकल्स के रिटायरमेंट मैच के साथ खत्म हुआ।

#4 रिक फ्लेयर-1992

1992 रॉयल रंबल मैच इतिहास बना गया था क्योंकि इसमें पहली बार WWE टाइटल लाइन पर था।रिक फ्लेयर ने अपने करियर का सबसे अच्छा मैच लड़ा और अंत में सिड जस्टिस को बाहर करके मैच जीत लिया।

रेसलमेनिया 8 में हल्क होगन का मैच जस्टिस के साथ था जो कि शो का लास्ट मैच था जबकि फ्लेयर का मैच रैंडी सैवेज के साथ था जो शो का छठा मैच था।

#3 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन-1997

जब स्टीव ऑस्टिन ने ब्रेट हार्ट को बाहर करके मैच जीता तो कई बातें होने लगी क्योंकि हार्ट ने पहले स्टीव को बाहर किया था लेकिन रेफ़री ने देखा नहीं था। रंबल के बाद फैटल 4वे मैच हुआ, जिसमें ब्रेट हार्ट जीत गए। लेकिन वह अपना टाइटल अगले हफ्ते की रॉ में सिड जस्टिस के खिलाफ हार गए स्टीव की बीच में दख़ल के चलते। रेसलमेनिया में मेन इवेंट में अंडरटेकर और जस्टिस के बीच चैंपियनशिप को लेकर मैच हुआ। जबकि हार्ट को अपना बदला लेना था स्टीव से उनका मैच शो का छठा मैच था।

#2 द अंडरटेकर-2007

2007 के रंबल मैच में आखिर में जो दो सुपरस्टार्स बचे थे वह WWE के इतिहास में सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनके नाम शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर हैं। अंडरटेकर ने 2007 रंबल मैच के अंत में शॉन को बाहर रिंग से बाहर करके मैच जीत लिया था। रेसलमेनिया में डेडमैन ने वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए बतिस्ता को हराया।

शॉन माइकल्स भले ही मैच हार गए लेकिन रेसलमेनिया के मेन इवेंट में उनका मैच जॉन सीना के साथ WWE टाइटल के लिए हुआ लेकिन वह सीना से हार गए। यह मैच शो का आख़िरी मैच था। अंडरटेकर का मैच शो के बीच में हुआ था।

#1 जॉन सीना-2008

जॉन सीना की 2008 के रॉयल रंबल में वापसी सबको चौंकाने वाली थी। वह मैच में 30 नंबर पर आए थे। मैच के अंत में 3 सुपरस्टार्स जॉन सीना, ट्रिपल एच और बतिस्ता बच गए थे। लास्ट में जॉन सीना ने ट्रिपल एच को बाहर करके मैच जीत लिया।

रेसलमेनिया 24 के मेन इवेंट में ऐज और द अंडरटेकर के बीच वर्ल्ड टाइटल को लेकर मैच हुआ। जबकि सीना, ऑर्टन और ट्रिपल एच के बीच WWE टाइटल को लेकर मैच हुआ जो शो का मेन मैच नहीं था।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications