10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Wrestlemania में जीता अपना पहला वर्ल्ड टाइटल 

ऑस्टिन और किंग्सटन
ऑस्टिन और किंग्सटन

# रैंडी सावेज- रेसलमेनिया 4

youtube-cover

रेसलमेनिया 4 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट हुआ था जिसका फाइनल रैंडी सावेज और टेड डी बियासी के बीच लड़ा गया। डी बियासी उस समय कंपनी के सबसे बड़े हील कैरेक्टर्स में से एक हुआ करते थे। आंद्रे द जायंट उनके साथ रिंगसाइड मौजूद रहे, इसके बावजूद रैंडी अपना पहला वर्ल्ड टाइटल जीतने में सफल साबित हुए थे।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनका रेसलमेनिया में जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा

# बतिस्ता- रेसलमेनिया 21

youtube-cover

बतिस्ता ने 2005 रॉयल रंबल मैच में जीत दर्ज कर रेसलमेनिया 21 के मेन इवेंट के लिए वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया था और उस समय चैंपियन रहे ट्रिपल एच के साथ उनकी दुश्मनी चरम पर थी।

रेसलमेनिया में द गेम के साथ रिंगसाइड रिक फ्लेयर मौजूद रहे और रेफरी का ध्यान भटका कर ट्रिपल एच को जिताने की कोशिश भी की। लेकिन आखिर में बतिस्ता ने जबरदस्त पावरबॉम्ब लगाकर चैंपियन को पिन किया था।

# जॉन सीना- रेसलमेनिया 21

youtube-cover

एक तरफ बतिस्ता को रेसलमेनिया 21 में अपना यादगार मोमेंट मिला तो जॉन सीना भी इसमें पीछे नहीं थे। नो वे आउट पीपीवी में कर्ट एंगल को हराकर सीना WWE चैंपियनशिप के नंबर-1 कंटेंडर बने। चैंपियन जेबीएल के साथ उनकी फाइट का स्तर कुछ खास नहीं रहा लेकिन उन्हें अपने करियर का सबसे पहला टाइटल जरूर मिल चुका था।

Quick Links