डब्लू डब्लू ई (WWE) रेसलमेनिया का 36वां संस्करण 4 और 5 अप्रैल को WWE परफॉरमेंस सेंटर में आयोजित होने वाला है जहां कोई लाइव क्राउड मौजूद नहीं होगा। अभी तक कई बड़े मुकाबलों की इस आगामी शो के लिए पुष्टि की जा चुकी है।
ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने वाले हैं। इनके अलावा बैकी लिंच और शायना बैज़लर के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप, शार्लेट और रिया रिप्ली के बीच NXT विमेंस टाइटल मैच लड़ा जाएगा।
ऐसे बहुत सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने रेसलमेनिया में कई मैच लड़े और जीते भी लेकिन कुछ ही ऐसे रहे जिन्हें कम ही मैचों में हार मिली है। यानी इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनका रेसलमेनिया में जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा है।
ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलमेनिया 36 के बाद चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
# द अल्टीमेट वॉरियर- 80% जीत
WWE के इतिहास के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक द अल्टीमेट वॉरियर ने 1988 (रेसलमेनिया 4) में अपने रेसलमेनिया सफर की शुरुआत की थी। उस मैच में उन्हें हरक्यूलिस पर जीत मिली थी। उससे अगले साल उन्हें रिक रूड के हाथों इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल गंवाना पड़ा था।
इनके अलावा द अल्टीमेट वॉरियर ने 3 और रेसलमेनिया मैच लड़े, जिनमें से एक में उन्हें हल्क होगन पर जीत मिली, वहीं रैंडी सैवेज के साथ रिटायरमेंट मैच में भी उन्हें जीत मिली थी।
उनका आखिरी रेसलमेनिया मैच साल 1996 में ट्रिपल एच के खिलाफ आया और उसमें भी उन्हें जीत मिली। यानी 5 में से 4 मैचों में जीत मिली और उनका जीत प्रतिशत 80% रहा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# जॉन टेंटा- 80% जीत
अर्थक्वेक इवांस के नाम से मशहूर जॉन टेंटा ने रेसलमेनिया 4 से अपने सफर की शुरुआत की और हरक्यूलिस को सिंगल्स मैच में मात दी थी। उससे अगले साल उन्हें अपने पूर्व साथी ग्रेग वैलेंटाइन पर जीत मिली।
रेसलमेनिया 8 में उन्होंने टायफून के साथ मिलकर बॉब मॉर्गन और डेल वुल्फ को हराया। वहीं 1994 में उन्होंने एडम बॉम्ब को हराते हुए सभी को चौंकाया। उनकी रेसलमेनिया में एकमात्र हार साल 2002 के एक गिमिक बैटल रॉयल में आई।
ये भी पढ़ें: 7 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 के अंत तक AEW में जा सकते हैं
# बिग बॉस मैन- 83.33% जीत
बिग बॉस मैन ने रेसलमेनिया 5 में अकीम के साथ टीम बनाकर द रॉकर्ज़(शॉन माइकल्स और मार्टी जैनेटी) पर मिली जीत से लेकर रेसलमेनिया 16 में टैग टीम में मिली जीत तक कुल 6 मैच लड़े।
इन 6 मुकाबलों में से उन्हें 5 में जीत और केवल 1 में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें एकमात्र हार साल 1999 में अंडरटेकर के खिलाफ मिली थी, जो एक हैल इन ए सैल मैच रहा और पॉल बियरर, अंडरटेकर का साथ देने के लिए रिंगसाइड मौजूद रहे।
# सैथ रॉलिंस- 85.71% जीत
साल 2013 (रेसलमेनिया 29) और 2014 में उन्हें द शील्ड के रूप में टैग टीम मैचों में जीत मिली थी। वहीं रेसलमेनिया 31 को उनके ऐतिहासिक मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश-इन के लिए जाना जाता है, जब वो अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने। इसी इवेंट में उन्हें रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हार भी मिली थी।
रेसलमेनिया 32 को चोट के कारण मिस करने के एक साल बाद उन्हें ट्रिपल एच पर जीत, 33वें संस्करण में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने और 35वें संस्करण में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।
ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को रिटायर कर सकते हैं
# अंडरटेकर- 92.31% जीत
रेसलमेनिया 7 में जीत की शुरुआत के बाद 31वें संस्करण तक अंडरटेकर ने रेसलमेनिया में जितने भी मैच लड़े उन सभी में उन्हें जीत मिली थी। दुर्भाग्यवश साल 2014 में ब्रॉक लैसनर ने उनकी इस विनिंग स्ट्रीक का अंत किया।
उसके बाद अभी तक की दूसरी और आखिरी हार उन्हें रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के हाथों मिली। अभी के हिसाब से वो 26 रेसलमेनिया मैचों में से 24 में जीत दर्ज कर चुके हैं।