डब्लू डब्लू ई (WWE) द्वारा बनाए गए रेसलमेनिया 36 के लिए बड़े-बड़े प्लांस इस समय धरे के धरे रह गए हैं लेकिन कंपनी इस मुश्किल दौर का डटकर सामना करने में जुटी है। आमतौर पर देखा जाता है कि रेसलमेनिया से अगले रॉ और स्मैकडाउन एपिसोड्स धमाकेदार साबित होते हैं और कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी भी होती है।
WWE का रोस्टर ही इतना बड़ा है कि रेसलमेनिया में हर रेसलर को शामिल कर पाना असंभव सी बात प्रतीत होती है। इसलिए रेसलमेनिया के बाद WWE का नया सीजन शुरू होते ही उन भूले हुए सुपरस्टार्स को वापस लाया जाता है।
ये भी पढ़ें: 7 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 के अंत तक AEW में जा सकते हैं
इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 7 बड़े नाम आपके सामने रख रहे हैं जो रेसलमेनिया 36 के बाद वापसी कर सकते हैं।
#7 & #6 कर्टिस एक्सल और बो डलास
'द बी टीम' के रूप में कर्टिस एक्सल और बो डलास पिछले कुछ सालों से एकसाथ काम करते आ रहे हैं। लेकिन साल 2018 में एक बार रॉ टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद उन्हें किसी बड़ी स्टोरीलाइन का भी हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला है।
डलास पिछले साल क्राउन ज्वेल के बाद से ही रिंग में नहीं उतरे हैं वहीं एक्सल ने पिछले महीने डेनियल ब्रायन के साथ सिंगल्स मैच लड़ा था।
WWE हॉल ऑफ फेमर आर्न एंडरसन अपने पॉडकास्ट में खुलासा कर चुके हैं कि ये दोनों सुपरस्टार्स रेसलमेनिया 36 के बाद स्मैकडाउन में वापसी कर सकते हैं। इसी के साथ उन्हें द न्यू डे, मिज़-मॉरिसन और हैवी मशीनरी के साथ बड़ी टैग टीम स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाया जा सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं