जनवरी 2019 में शुरुआत के बाद से ही ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) लगातार ना केवल सुर्खियाँ बटोर रही है बल्कि सफल भी हो रही है। NXT को सीधे तौर पर टारगेट करने के लिए अब उनके पास टेलिविजन डील है और टीवी रेटिंग्स बढ़ाने के लिए टैलंटेड सुपरस्टार्स की भरमार भी।
पिछले 1 साल में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने डब्लू डब्लू ई (WWE) से AEW में जाने का फैसला लिया है। इस लिस्ट में क्रिस जैरिको, जॉन मोक्सली, पैक, शॉन स्पीयर्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स शामिल हैं और हाल ही में मैट हार्डी और ब्रोडी ली भी AEW रोस्टर का हिस्सा बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें रेसलमेनिया में विंस मैकमैहन हमेशा पुश देते हैं
अब ऐसे और भी कई रेसलर्स हैं जिनका WWE के साथ इस साल कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो रहा है और वो संभव ही विंस मैकमैहन की कंपनी का साथ छोड़ सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 7 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो साल 2020 के अंत तक AEW में जा सकते हैं।
#7 ग्रेन मेटालिक
लूचा हाउस पार्टी के मेंबर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट जून में समाप्त हो रहा है और संभावनाएं हैं कि वो कंपनी का साथ छोड़ने वाले हैं। पिछले साल कलिस्टो के एक ट्वीट का जवाब देते हुए मेटालिक ने कहा था कि उनका कॉन्ट्रैक्ट 10 महीने में समाप्त हो रहा है और वो फ्री एजेंट बनने के इच्छुक हैं।
मेटालिक के लिए WWE छोड़ने के बाद AEW एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि वहाँ वो मिड-कार्ड डिविजन में काफी सफलता हासिल कर सकते हैं। वैसे भी AEW अब मेक्सिकन लूचा लाइबर प्रोमोशन AAA के साथ आ गई है इसलिए मेटालिक को वहाँ भी कुछ अच्छे मैच मिल सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं