16 बार के डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन जॉन सीना ने सुपर शोडाउन से अगले स्मैकडाउन एपिसोड में वापसी की थी। वो जब भी रिंग में आते हैं, फैंस का रिस्पांस देखने लायक होता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के कारण WWE को खाली एरीना में शोज़ का आयोजन करना पड़ रहा है।कुछ समय पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि सीना रिटायरमेंट ले सकते हैं लेकिन इन रिटायरमेंट की खबरों के बीच वापसी कर उन्होंने सभी को चौंका दिया था। उन्हें द फीन्ड के साथ फ्यूड का हिस्सा बनने में भी ज्यादा देर नहीं लगी और अब रेसलमेनिया 36 में इन दोनों के बीच एक क्लासिक मैच सेट हो चुका है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें रेसलमेनिया में विंस मैकमैहन हमेशा पुश देते हैंअब सवाल ये हैं कि इस मैच में किसे जीत मिलेगी। इसी सवाल को ध्यान में रख इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारण आपके सामने रख रहे हैं जिनसे रेसलमेनिया 36 में जॉन को द फीन्ड पर जीत नहीं मिलेगी।# द फीन्ड को कुछ दिन पहले ही अपनी पहली बड़ी हार झेलनी पड़ी थीद फीन्डजॉन सीना की वापसी से करीब 24 घंटे पहले ही सुपर शोडाउन में द फीन्ड को गोल्डबर्ग के साथ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना था। गोल्डबर्ग के चैंपियन बनते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने WWE को आलोचनाओं का शिकार बनाना शुरू कर दिया था।ये द फीन्ड की पिन के जरिए आई पहली हार रही, इस कारण पिछले कई महीनों से चले आ रहे उनके शानदार मोमेंटम को ठेस पहुंची है। अब अगर उन्हें जॉन सीना के खिलाफ भी हार मिलती है तो उनके कैरेक्टर को और भी अधिक नुकसान पहुँच सकता है जिसकी भरपाई करना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं