# शॉन माइकल्स- रेसलमेनिया 12
शॉन माइकल्स ने 1995 के बाद 1996 में भी रॉयल रंबल मैच में जीत दर्ज की और रेसलमेनिया 7 के मेन इवेंट के लिए टाइटल शॉट हासिल किया। वहाँ ब्रेट हार्ट के साथ वो 60 मिनट आयरन मैन मैच का हिस्सा बने। 60 के बजाय 62 मिनट तक चले इस मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और आखिर में माइकल्स चैंपियन बनने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को रिटायर कर सकते हैं
# द अल्टीमेट वॉरियर- रेसलमेनिया 6
द अल्टीमेट वॉरियर को साल 1987 में WWE डेब्यू करने के बाद से ही बड़ा पुश मिलने लगा था लेकिन उन्हें पहली बार चैंपियन बनने में 3 साल लग गए थे। उन्हें प्रो रेसलिंग का अगला हल्क होगन बनाने का प्रयास किया जा रहा था और इसी दौरान रेसलमेनिया 6 में वो होगन को हराकर पहली बार चैंपियन बने।
# सैथ रॉलिंस- रेसलमेनिया 31
ये वो समय था जब WWE बड़ी शिद्दत से रोमन रेंस को कंपनी का मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार बनाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन सैथ रॉलिंस का हील कैरेक्टर भी चरम पर था जो रेसलमेनिया 31 में रोमन को मिल रहे पुश पर भारी पड़ा। रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर और रोमन के मैच में मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश-इन कर ये टाइटल अपने नाम किया था।