10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Wrestlemania में जीता अपना पहला वर्ल्ड टाइटल 

ऑस्टिन और किंग्सटन
ऑस्टिन और किंग्सटन

# कोफी किंग्सटन

youtube-cover

इस लिस्ट में सबसे नया नाम कोफी किंग्सटन का है और साल 2019 उनके करियर का सबसे सफल साल साबित हुआ था। एक समय रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन के साथ मैच के लिए अली का नाम सामने आ रहा था लेकिन उनके चोटिल होने की वजह से कोफी को मौका मिला।

इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए उन्होंने अपने WWE करियर के शुरू होने के 11 साल बाद पहली बार कोई वर्ल्ड टाइटल जीता था।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकते हैं

# स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन- रेसलमेनिया 14

youtube-cover

एटीट्यूड एरा के सफल होने में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का अहम योगदान रहा था। रेसलमेनिया 14 के इस मैच में एक तरफ शॉन माइकल्स का साथ देने के लिए रिंगसाइड ट्रिपल एच और चायना मौजूद रहे लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में माइक टायसन ने एंट्री लेकर ऑस्टिन को जीतने में मदद की थी।

1998 के बाद 4 साल के अंतराल में ऑस्टिन 5 बार चैंपियन बने यानी वो रिटायर होने से पहले कुल 6 बार के WWE चैंपियन रहे।

Quick Links