डब्लू डब्लू ई (WWE) रेसलमेनिया 36 के मैच पहले से ही रिकॉर्ड किए जा चुके हैं लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि अभी तक किसी मैच का रिजल्ट लीक नहीं हुआ है। हालांकि ये खबरें जरूर चरम पर हैं कि कौन शो का हिस्सा बनने वाला है और किसने अपना नाम वापस ले लिया है।इसका स्पष्ट मतलब ये है कि फैंस के पास अंदाजा लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस चीज में हम आपकी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।आमतौर पर हर बड़े इवेंट में देखा जाता है कि सुपरस्टार्स अपने साथियों को ही धोखा देते नजर आते हैं। इसलिए यहाँ आप देख सकते हैं कि इस साल रेसलमेनिया में कौन से सुपरस्टार्स अपने दोस्तों को धोखा दे सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 मैच जो रेसलमेनिया 36 में तबाही मचा सकते हैं# साशा बैंक्स, बेली का ध्यान भटकाकर उन्हें पिन करने की कोशिश करें#SmackDown Digitals!@SashaBanksWWE @itsBayleyWWE pic.twitter.com/FHMtDzxrLT— LBP | Fan Account (@LegitBossPage) March 28, 2020साशा बैंक्स और बेली दोनों ही जानती हैं कि एक समय ऐसा जरूर आएगा जब उनमें से किसी एक को अपनी दोस्त को धोखा देना होगा। ये भी तय है कि रेसलमेनिया में होने वाले मैच में कोई एक ही चैंपियन के रूप में रिंग से बाहर आ पाएगा क्योंकि बाकी 3 सुपरस्टार्स के चैंपियन बनने की संभावनाएं ना के बराबर हैं।सोचिए अगर इस स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में अधिकांश समय बेली और साशा दोस्ती निभाती आएं और मैच में सभी को चौंकाते हुए साशा बैंक्स, बेली को पिन कर हराने में सफल साबित हों।अगर ऐसा होता है तो रेसलमेनिया के बाद साशा का बेबीफेस कैरेक्टर में बने रहना बेहतर फैसला साबित हो सकता है। इनके बीच दुश्मनी से स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन को एक बड़ा पुश मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं