कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन डब्लू डब्लू ई (WWE) रेसलमेनिया 36 को बिना स्थगित या कैंसल किए फैंस के मनोरंजन करने की ओर ध्यान दे रही है। इस बार फर्क सिर्फ इतना होगा कि हजारों की संख्या में फैंस के सामने आयोजित होने वाला शो बिना लाइव ऑडियंस के होगा।
एक खास बात ये भी है कि इस साल रेसलमेनिया 2 दिन तक जारी रहने वाला है, जहां गोल्डबर्ग और अंडरटेकर जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी होने वाली है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मैच आपके सामने रख रहे हैं जो रेसलमेनिया 36 में तबाही मचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो इससे पहले रेसलमेनिया में कभी नहीं हुई
# केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस
केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस मौजूदा समय में प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉर्मर्स में गिने जाते हैं इसलिए ये तो तय है कि इस बार भी इनके बीच मुकाबला धमाकेदार ही रहने वाला है। सर्वाइवर सीरीज 2019 के बाद से ही ये दोनों एक फ्यूड का हिस्सा रहे हैं और इसी बीच रॉलैंस का हील टर्न भी देखा गया।
हील टर्न लेने के बाद रॉलिंस, मर्फी और AOP के साथ टीम बना चुके हैं। वहीं ओवेंस का साथ निभाने समोआ जो, बिग शो, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और द वाइकिंग रेडर्स आगे आए लेकिन इन सभी के साथ के बावजूद ओवेंस को रॉलिंस पर बढ़त हासिल नहीं हो पाई है।
अब अपनी-अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ये दोनों रेसलमेनिया में आमने-सामने आ रहे हैं। वहीं इस स्टोरीलाइन में कई अन्य सुपरस्टार्स के शामिल होने से इसे एक धमाकेदार मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं