साल 1999 में शुरू हुए स्मैकडाउन लाइव में हमने ढेर सारे मैच देखें और ढेर सारे दिग्गज रैसलर्स को उसमें काम करते देखा। भले ही मंडे नाइट रॉ के सामने इसे 'B' शो का दर्जा मिला हो लेकिन इसमें हमे कई बेहतरीन मैच देखने का मौका मिल चुका है। इन सुपरस्टार्स ने 'B' शो के साथ ही काम करते हुए अपनी पहचान बनाई और स्मैकडाउन को लोकप्रिय बनाया।
यहां पर हम ऐसे ही 10 रैसलर्स का जिक्र करेंगे जिन्होंने स्मैकडाउन के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं।
#10 द अंडरटेकर - 185 मैच
WWE दुनिया भर में लोकप्रिय होने वाली प्रोफेशनल रैसलिंग कंपनी बन रही है और इस वजह से द अंडरटेकर इसके सबसे लोकप्रिय स्टार बनते जा रहे हैं। स्मैकडाउन के शुरुआती दिनों में द अंडरटेकर ने अहम भूमिका निभाई थी और कई शो का हिस्सा बने थे।
साल 1999 से लेकर द अंडरटेकर ने अब तक स्मैकडाउन लाइव में कुल 185 मैच लड़े हैं जिसमें उनका सामना सीएम पंक, कर्ट एंगल, रैंडी ऑर्टन जैसे स्टार्स से हुआ। आखिरी बार वो स्मैकडाउन लाइव में सर्वाइवर सीरीज 2016 के पहले दिखाई दिए थे।
#9 डॉल्फ जिगलर - 203 मैच
इस समय डॉल्फ ज़िगलर WWE के सबसे अच्छे रिंग परफ़ॉर्मर में से एक हैं। वो 2008 के बाद से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, US चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं। उससे ज्यादा कामयाबी उन्होंने स्मैकडाउन में हासिल की है।
स्मैकडाउन लाइव में उन्होंने करीब 200 से ज्यादा मैच लड़े हैं और वहां उन्होंने अपने पास IC और US चैंपियनशिप रखी थी।
#8 ऐज - 205 मैच
ऐज अपने समय के सबसे उम्दा रैसलर थे लेकिन चोट की वजह से उनका करियर छोटा रह गया। अपने पूरे करियर में ऐज ने कुल 31 खिताब जीते, जिसमें सिंगल्स टाइटल के साथ टैग टीम टाइटल भी शामिल है।
ऐज ने स्मैकडाउन में कुल 205 मैच लड़े। वहां उन्होंने जबरदस्त कामयाबी हासिल की। साल 2011 में उन्होंने डॉल्फ जिगलर को हराकर WWE खिताब अपने नाम किया था।
#7 क्रिस बेन्वा - 208 मैच
क्रिस बेन्वा के दुखद निधन के दो हफ्ते पहले ही उन्हें स्मैकडाउन लाइव से ECW में ड्राफ्ट किया गया था। क्रिस बेन्वा ने स्मैकडाउन लाइव में 208 मैच लड़े थे।
बेन्वा ने स्मैकडाउन लाइव में US चैंपियनशिप जीती और वहां ब्रॉक लैसनर, कर्ट एंगल और बुकर टी जैसे रैसलर्स से उनकी भिड़ंत हुई। शो में उनका आखिरी मैच 5 जून 2007 को ऐज के खिलाफ हुआ था।
#6 क्रिस जैरिको - 212 मैच
ढेर सारे दर्शक क्रिस जैरिको को रॉ से जोड़ना चाहेंगे क्योंकि उनका "रॉ इस जैरिको" गिमिक काफी लोकप्रिय हुआ था। लेकिन स्मैकडाउन लाइव में भी जैरिको के कई बेहतरीन मैच हुए है, जिसमें से उनका आखिरी फिउड वहां केविन ओवंस से था।
WWE में जैरिको के कई गिमिक रह चुके हैं और स्मैकडाउन में उन्होंने कुल 212 मैच लड़े है। जिसमें से सीएम पंक, जैफ हार्डी और डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ उनकी दुश्मनी देखने लायक थी।
#5 कर्ट एंगल - 214 मैच
कर्ट एंगल को WWE इतिहास में सबसे अच्छे प्रोफेशनल रैसलर के रूप में याद रखा जाएगा। एंगल को उनकी रैसलिंग स्किल, कॉमिक टाइमिंग और हील रूप के लिए जाना जाता था।
एंगल ने स्मैकडाउन में कुल 214 मैच लड़े है जिसमें से एक मैच उनका डेब्यू कर रहे जॉन सीना के खिलाफ था। ये ओलंपिक चैंपियन अब रॉ के जनरल मैनेजर हैं और अब रैसलिंग नहीं करते।
#4 मैट हार्डी - 265 मैच
मैट हार्डी और उनके भाई जैफ हार्डी ने साल 1994 में डेब्यू किया। दोनों ने टैग टीम में कामयाबी हासिल की और मैट हार्डी ने सिंगल्स मैच में भी अच्छा काम किया।
मैट ने स्मैकडाउन में कुल 265 मैच लड़े है, जहां वो टैग टीम चैंपियन बने और फिर US चैंपियन बने। मैट हार्डी आखिरी बार स्मैकडाउन लाइव में 7 सितंबर 2010 को अल्बर्टो डैल रियो के खिलाफ रिंग में दिखे थे।
#3 रे मिस्टेरियो - 290 मैच
रे मिस्टेरियो WWE के सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक थे। उन्होंने साल 2002 में स्मैकडाउन लाइव के एक एपिसोड में अपना डेब्यू किया। स्मैकडाउन में रहते हुए ही वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।
रे मिस्टेरियो ने स्मैकडाउन में 290 मैच लडे है, जिसमें से उनके नाम 186 मे जीत दर्ज है। उनका ये जीत का आंकड़ा बाकी रैसलर्स से कई ज्यादा है। फरवरी 18, 2014 को सिक्स मैन टैग टीम मैच में वो आखिरी बार दिखाई दिए थे।
#2 केन - 301 मैच
केन WWE के सबसे निष्ठावान रैसलर्स में से एक हैं और वो साल 1995 से WWE से जुड़े हैं। स्मैकडाउन में वो 301 मैच लड़ चुके हैं और आज भी WWE में काम कर रहे है।
2010 में स्मैकडाउन का हिस्सा रहते हुए केन ने WWE हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। हाल ही में केन, डेनियल ब्रायन के साथ मिलकर टीम हैल नो के रूप में स्मैकडाउन लाइव में काम कर रहे है।
#1 द बिग शो - 313 मैच
द बिग शो के नाम सबसे ज्यादा स्मैकडाउन मैच लड़ने का रिकॉर्ड है। उनका सबसे यादगार स्मैकडाउन फिउड साल 2002 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ था जहां उन्होंने WWE चैंपियनशिप जीती। WWE में 2008 में वापसी के बाद वो स्मैकडाउन में लौटे और वहां उनका फिउड द अंडरटेकर से हुआ। उसके बाद उन्होंने साल 2012 में स्मैकडाउन में काम करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती जिसे उन्होंने 45 सेकंड तक अपने पास रखा। लेखक: निशांत, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी