#8 फ्लैश मॉर्गन वेबस्टर
फ्लैश मॉर्गन वेबस्टर ने NXT टेकओवर:कार्डिफ में मार्क एंड्रूज़ के साथ मिलकर गैलस और ग्रिजल्ड यंग वेटरंस के साथ लड़ाई कर के NXT UK टैग टीम टाइटल जीते थे। ये एक ऐसे रेसलर हैं जिनमें काफी हुनर है। इस समय के मौकों को देखते हुए ये बात कही जा सकती है कि आनेवाले समय में वो और भी बेहतर स्तर पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: साल 2019 में WWE सुपरस्टार्स के 3 फेस टर्न जो अच्छे रहे और 2 जो उतने अच्छे नहीं रहे
#7 रिडिक मॉस
रिडिक मॉस को NXT ऑफिशियल्स काफी पसंद करते हैं। ये उनके काम का हुनर ही है कि चोटिल होने के बाद भी वो इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस समय वो भले ही रिंग से दूर हो, इस बात में कोई दोराय नहीं कि इन्होंने सबको काफी इम्प्रेस किया है। ये देखना होगा कि रिडिक कब वापसी करेंगे।
Edited by Ankit