साल 2019 में WWE सुपरस्टार्स के 3 फेस टर्न जो अच्छे रहे और 2 जो उतने अच्छे नहीं रहे

किरदार बदलना हर बार अच्छा साबित नहीं होता
किरदार बदलना हर बार अच्छा साबित नहीं होता

रेसलिंग में हर रेसलर का एक खास किरदार होता है। ये किरदार ही उनके करियर को आगे बढ़ाने के काम आता है। हर रेसलर के अंदर ये दमखम होता है कि वो उस किरदार को अच्छे से कर सके। वैसे कुछ अपने किरदार को कर पाने में सफल रहते हैं, जबकि कई अन्य ऐसा नहीं कर पाते हैं। यही वजह है कि कुछ रेसलर्स काफी प्रसिद्ध हो जाते हैं और उन्हें काफी पसंद किया जाता है जबकि बाकियों के साथ ऐसा नहीं होता।

अगर आप देखेंगे तो ये पाएंगे कि एक तरफ जहाँ केविन ओवेंस का मौजूदा बेबीफेस किरदार काफी पसंद किया जा रहा है, वहीं न्यू डे के साथ वाला किरदार उतना पसंद नहीं किया गया था। ये इकलौते रेसलर नहीं हैं, जिन्हें फायदा मिला। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने अपने किरदार में हुए बदलाव से लाभ उठाया।

ये भी पढ़ें: 8 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने इस साल कंपनी छोड़ी

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 रेसलर्स की बात करने वाले हैं जिनका फेस टर्न उनके लिए फायदेमंद रहा जबकि ऐसे 2 रेसलर्स भी थे, जो इससे फायदा उठा पाने में कामयाब नहीं हुए। आइए उनपर एक नज़र डालते हैं:

#5 अच्छा रहा: कर्ट हॉकिंस

पूर्व टैग टीम चैंपियंस
पूर्व टैग टीम चैंपियंस

कर्ट हॉकिंस अपने करियर में अमूमन हील रहे। वो लगातार मैच हारते रहे, और उससे उनके किरदार को नुकसान हुआ। उन्होंने इस साल की शुरुआत में अपना किरदार चेंज किया, और जैक रायडर के साथ टीमअप करने के कारण वो रेसलमेनिया के प्री शो में टैग टीम चैंपियन बन गए। इससे सबको फायदा हुआ क्योंकि ना केवल दो जॉबर्स चैंपियन बने और उनको फायदा मिला, बल्कि कंपनी भी ये साबित कर सकी कि बदलाव फायदेमंद रहता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 अच्छा नहीं रहा: बिग ओ

KO से बने बिग ओ
KO से बने बिग ओ

केविन ओवेंस ने फरवरी में वापसी करने के बाद डेनियल ब्रायन से लड़ाई शुरू की थी। उसके बाद वो न्यू डे के साथ बिग ओ के किरदार में आए लेकिन उससे कोई ख़ास फायदा नहीं हुआ। एक बेबीफेस के बावजूद वो फैंस के द्वारा पसंद नहीं किए जाते थे। यही वजह थी कि उन्हें ना तो वो पुश मिला, ना ही कोई ख़ास अच्छी कहानी का वो हिस्सा बने। अब बड़ी बात ये है कि एक इतने अच्छे रेसलर से मौके छीन लिए गए।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर ब्रे वायट एक नई वायट फैमिली बना रहे हैं

#3 अच्छा रहा: द मिज़

ऑसम
ऑसम

एक फेस के तौर पर 2013 के बाद मिज़ को काफी फायदा मिला। ये एक ऐसे रेसलर हैं जो बेबीफेस और हील दोनों ही किरदारों में काम कर सकते हैं। इन्होंने 2013 के बाद इस साल बेबीफेस किरदार में काम करना शुरू किया और अब वो फैंस के द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं।

#2 अच्छा नहीं रहा: डीन एम्ब्रोज़

हर किरदार सबके लिए नहीं होता

डीन एम्ब्रोज़ एक हील से बेबीफेस बने और उसकी वजह सिर्फ ये थी कि डीन कंपनी को छोड़ने वाले थे। इसकी वजह से शील्ड भी वापस आई, लेकिन फैंस तबतक समझ चुके थे कि डीन क्या करने वाले हैं और ये बदलाव क्यों हुआ है। ये बदलाव किसी भी तरह से अच्छा नहीं था, लेकिन अगर आप कंपनी के तौर पर देखेंगे तो इस बदलाव से काफी पैसा कमाया। इसके अलावा कंपनी को कोई ख़ास फायदा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE को सर्वाइवर सीरीज से पहले जरूर करनी चाहिए और 3 जो बिल्कुल नहीं होनी चाहिए

#1 अच्छा रहा: केविन ओवेंस

स्टनर
स्टनर

केविन ओवेंस के पिछले खराब किरदार के बारे में हम बात कर चुके हैं। इसकी वजह थी उनका WWE चैंपियनशिप ना जीत पाना। उसके बाद वो एक बेबीफेस बने और उन्होंने शेन मैकमैहन पर प्रोमोज़ कट करना शुरू किए। इसका असर ये हुआ कि वो अब सबसे ज़बरदस्त बेबीफेस बन गए हैं। उनसे अच्छा बेबीफेस इस समय कंपनी में कोई नहीं है।