8 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने इस साल कंपनी छोड़ी

अपनी शर्तों पर बाहर हुए डीन एम्ब्रोज
अपनी शर्तों पर बाहर हुए डीन एम्ब्रोज

डब्लू डब्लू ई (WWE) दुनियाभर में रेसलर्स की पहली पसंद है। भले ही AEW और न्यू जापान प्रो रेसलिंग फैंस का मनोरंजन कर रही है, इस बात में दोराय नहीं कि इंडिपेंडेंट और अन्य प्रोमोशंस के रेसलर्स के लिए WWE आज भी पहली पसंद है। एक तरफ जहां ये बात सच है, वहीं ये बात भी सब मानते हैं कि कंपनी में लगातार रेसलर्स बाहर जाना चाह रहे हैं। इसका अर्थ ये है कि कुछ रेसलर्स या तो कंपनी खुद छोड़ देते हैं, या फिर कंपनी उन्हें बाहर कर देती है।

Ad

ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के अलावा 13 WWE सुपरस्टार्स जो पॉल हेमन के साथ काम कर चुके हैं

इस साल जहाँ सैन्टाना गैरेट और ऑस्टिन थ्योरी कंपनी का हिस्सा बने, वहीं डीन एम्ब्रोज जैसे मेहनती और पसंदीदा रेसलर ने कंपनी को छोड़ दिया। इस साल कई रेसलर्स ने कंपनी बदली और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही आठ रेसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं:

#8 टीजेपी

205 लाइव के पूर्व सुपरस्टार
205 लाइव के पूर्व सुपरस्टार

टीजेपी को भले ही क्रूज़रवेट क्लासिक टूर्नामेंट में सफलता मिली हो, उन्हें कंपनी में वो मौके नहीं मिले जिसकी उम्मीद थी। इसकी वजह से उन्हें 22 फरवरी को कंपनी ने रिलीज कर दिया। ये अब इम्पैक्ट रेसलिंग में स्यूसाइड के नाम से काम करते हैं। ये अब काफी लोकप्रिय हैं।

Ad

#7 हीडियो इटामी

youtube-cover
Ad

कंपनी में अगर किसी रेसलर की बात करनी हो जिसमें हुनर हो और जिसे काफी फैंस पसंद करते थे तो वो हीडियो इटामी ही थे। इनकी एंट्री पर सबको लगा कि ये एक बड़ा नाम बनेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इन्हें उतने मौके नहीं मिले और ये आखिरकार 22 फरवरी को कंपनी के द्वारा रिलीज कर दिए गए।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#6 स्टेसी इर्विन जूनियर

हाई फ़्लाइंग एक्शन
हाई फ़्लाइंग एक्शन

स्टेसी इर्विन जूनियर को NXT प्रोफेशनल्स, परफॉर्मेंस सेंटर और अन्य अधिकारियों से काफी सम्मान मिल रहा था क्योंकि ये काफी अच्छा काम कर रहे थे। उन्हें सभी काफी पसंद करते थे और अगर चीजें सही रहती तो वो एक WWE सुपरस्टार बन सकते थे। इससे पहले कि ऐसा होता ये सिर में चोट की वजह से रिंग से बाहर हो गए और एक करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया।

Ad
Ad

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों 'द फीन्ड' को इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए

#5 गोल्डस्ट

रोड्स  ब्रदर्स
रोड्स ब्रदर्स

इस साल सिर्फ कुछ बार रेसलिंग का मौका पाने वाले गोल्डस्ट एक WWE लैजेंड हैं। इन्होंने कंपनी के साथ काफी लंबे समय तक काम किया लेकिन हाल-फिलहाल में उन्हें कोई मौके नहीं मिले। इसके साथ-साथ इनके भाई और पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी ने AEW के जरिए रेसलिंग की दिशा बदलकर रख दी।

Ad

#4 टाय डिलिंजर

परफेक्ट टेन
परफेक्ट टेन

टाय डिलिंजर में हुनर था और उन्हें फैंस से समर्थन भी मिल रहा था। इसके बावजूद कंपनी ने टाय को मौके नहीं दिए। टाय ने इसकी वजह से AEW का रुख किया और शॉन स्पीयर्स के नाम और काम से उन्हें काफी फायदा हो रहा है। हाल में कंपनी के इवेंट 'ऑल आउट' में ये कोडी के साथ एक मैच का हिस्सा थे, और वो मैच काफी अच्छा था। ये देखना होगा कि क्या इन्हें वो मौके मिलते हैं जिसकी उम्मीद WWE में की जा रही थी।

Ad

ये भी पढ़ें: 2 कारण जिनके आधार पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतनी चाहिए, 2 जिनके आधार पर नहीं

#3 रायनो

लेजेंड
लेजेंड

रायनो और गोल्डस्ट लगभग एक समय से कंपनी के साथ हैं और दोनों में काफी टैलेंट था। कंपनी ने उन्हें कोई खास मौके नहीं दिए और WWE के साथ उनका करियर धीरे-धीरे खत्म होता चला गया। अब वो इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ काम करते हैं।

Ad

#2 केसी कैटनजारो

हाई फ्लाइंग
हाई फ्लाइंग

केसी कैटनजारो एक बेहतरीन WWE रेसलर हैं जिन्होंने काफी अच्छा काम किया है। उनके काम ने उन्हें फैन फेवरेट बना दिया था। वो रिकोशे की गर्लफ्रेंड हैं और 'मे यंग क्लासिक' में उनका काम शानदार था। इसके बावजूद उन्हें कंपनी को छोड़कर जाना पड़ा। इसकी एक बड़ी वजह उनकी चोट बताई जा रही है। उन्हें आगे भी मौके मिल सकते हैं लेकिन वो फिलहाल के लिए रिंग और कंपनी से बाहर हो गई हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो सितंबर के महीने में देखने को मिल सकती हैं

#1 डीन एम्ब्रोज

अब डीन एम्ब्रोज़, जॉन मोक्सली हैं
अब डीन एम्ब्रोज़, जॉन मोक्सली हैं

डीन एम्ब्रोज का जाना WWE के लिए अच्छा नहीं था। उनका लूनाटिक फ्रिंज वाला किरदार काफी पसंद किया जाता था। डीन ने सबको चौंका दिया जब वो AEW के शो डबल और नथिंग का हिस्सा बने। डीन का आना WWE के लिए नुकसान तो AEW के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications