10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने करियर में काफी अलग किरदार किए

ट्रिपल एच और द रॉक
ट्रिपल एच और द रॉक

#4 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रिंगमास्टर

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रिंगमास्टर
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रिंगमास्टर

इन्होंने 'मिलियन डॉलर मैन' टेड डीबियासी के साथ शुरुआत की लेकिन उससे इन्हें कोई ख़ास सफलता नहीं मिली। आज रेसलिंग जगत के सबसे प्रिय सुपरस्टार को फायदा तब मिला जब इन्होंने डीबियासी का साथ छोड़कर अपना नया किरदार बनाया। इसकी शुरुआत तब हुई जब किंग ऑफ द रिंग जीतने के बाद इन्होंने अपनी प्रसिद्ध ऑस्टिन 3:16 वाली स्पीच दी। इसके बाद इन्होंने पलटकर नहीं देखा और ये कंपनी के सबसे बड़े स्टार बन गए।

ये भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber: 5 कारण जिनके आधार पर सैमी जेन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने

#3 चैंज और द अंडरटेकर

चैंज और द अंडरटेकर
चैंज और द अंडरटेकर

इस किरदार के बारे में आप जितनी बार भी जानने की कोशिश करेंगे कुछ ना कुछ नया ही देखने और जानने को मिलेगा। साल 1990 से 1994 तक अंडरटेकर बड़ी बुरी तरह से पिट रहे थे और सबको इसमें कुछ गड़बड़ लग रही थी। वहीँ डीबियासी कह रहे थे कि उन्होंने अंडरटेकर से बात कर ली है और वो ही रिंग में हैं।

इसका खुलासा तब हुआ जब पॉल बेयर ने असली अंडरटेकर से उनका सामना करवाया और समरस्लैम में नकली अंडरटेकर के किरदार का अंत हुआ। अंडरटेकर का नकली किरदार करने वाले रेसलर चैंज को 1998 में कंपनी ने रिलीज कर दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now