सैमी जेन ने स्मैकडाउन में जो कहा था वो सच कर दिखाया और 1,853 दिनों के बाद एक टाइटल अपने नाम किया। ये तीन बनाम एक मैच ब्रॉन के लिए मुश्किलों से भरा होने वाला था और वही हुआ क्योंकि पूर्व चैंपियन ने टाइटल गँवा दिया।
इस समय कि स्थिति को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ब्रॉन और अन्य इस टाइटल को सैमी से जीतने की कोशिश करेंगे। अब वो रेसलमेनिया में भी एक चैंपियन की तरह ही जाते हैं और बाहर आते हैं या नहीं ये तो उसी शो में पता चलेगा। एक बात तय है और वो ये कि इसकी वजह से चैंपियनशिप से जुड़ी कहानी काफी एंटरटेनिंग हो चली है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाला सुपरस्टार अब रेसलिंग में दिखाएगा जलवा, जल्द WWE रिंग में होगी एंट्री
स्मैकडाउन में अब हमें एक ऐसा सैगमेंट देखने को मिलेगा जो काफी एंटरटेनिंग होगा और यही हम सब चाहते हैं क्योंकि रेसलमेनिया अब ज्यादा दूर नहीं है। इसको ध्यान में रखकर आइए नजर ड़ालते हैं उन कारणों पर जिनके आधार पर सैमी नए चैंपियन बने:
#5 मेन रोस्टर में उनका पहला टाइटल
एक लंबे समय के बाद आए इस टाइटल का अपना एक अलग महत्व है क्योंकि सैमी NXT में अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे। इन्होंने इस टाइटल के लिए रेसलमेनिया 32 और फिर एक्सट्रीम रूल्स में भी एक मैच लड़ा था जिसमें इनके विरोधी थे द मिज़, सिजेरो, और केविन ओवेंस।
2018-2019 भले ही उतना सफल नहीं रहा क्योंकि वो चोटिल थे लेकिन इसका ये अर्थ बिल्कुल नहीं है कि इनमें हुनर नहीं है। इनकी कला को सही सम्मान इस टाइटल के जीतने से मिला है और ये एक अच्छी बात है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं