#8 सैड्रिक एलैक्जेंडर
सैड्रिक एलैक्जेंडर एक बहुत अच्छे हाई-फ्लाइंग रैसलर हैं। WWE ने उनके कैरेक्टर में कुछ खास बदलाव किए बिना ही उन्हें मेन रोस्टर पर बुला लिया। उन्होंने रॉ में अपना पहला मैच सिजेरो के खिलाफ लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
उनके साइज़ और पर्सनैलिटी को देखकर यह कहना मुश्किल है कि WWE उन्हें पुश देगी या नहीं। सैड्रिक को फिलहाल तो पुश नहीं मिलने वाला लेकिन साल के अंत तक अगर वह क्रिएटिव टीम को प्रभावित करते हैं तो उन्हें मिड-कार्ड चैंपियनशिप के लिए मौके मिल सकते हैं।
#7 कायरी सेन
कायरी सेन NXT में काफी ज्यादा लोकप्रिय थीं, उन्होंने वहां NXT विमेंस चैंपियनशिप भी जीती। फिलहाल उन्हें असुका के साथ टैग टीम में रखा गया है। स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम डिवीज़न में इन दोनों की ही ऐसी टीम है, जो विमेंस टैग टीम टाइटल जीत सकती है।
अगर WWE इन दोनों को टैग टीम चैंपियनशिप दे देती है तो जापान में WWE को फायदा हो सकता है। हमें यह दोनों समरस्लैम के आसपास टैग टीम टाइटल्स जीतते हुए दिखाई दे सकती हैं। फिलहाल की स्थिति देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि कायरी सेन को सिंगल्स टाइटल के लिए मौका मिलेगा।