जैफ हार्डी
जैफ हार्डी मौजूदा रोस्टर के सबसे अनुभवी सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने साल 2017 में अपने भाई मैट हार्डी के साथ WWE में वापसी की थी।
हार्डी WWE मेन रोस्टर में 24/7 टाइटल को छोड़कर हर एक चैंपियनशिप को अपने नाम कर चुके हैं।
द मिज़
द मिज़ अपने करियर में एक ही बार WWE चैंपियन बने हैं और ये एक वर्ल्ड टाइटल उन्हें ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनाने के लिए काफी साबित हुआ।
वो अपने करियर में 8 बार इंटरकांटिनेंटल चैंपियन, 2 बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन और 8 बार टैग टीम चैंपियन भी बन चुके हैं।
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन WWE हैल इन ए सैल 2020 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपने करियर में कुल चौदहवीं बार WWE चैंपियन बने थे।
वो WWE इतिहास के 18वें ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं और सबसे ज्यादा बार WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के मामले मैं ट्रिपल एच के 14 टाइटल्स की बराबरी कर चुके हैं।
रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो ने ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनकर ये साबित कर दिया है कि छोटे कद वाले लोग भी अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
मिस्टीरियो अपने करियर में 3 बार वर्ल्ड चैंपियन, 2-2 बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन और इंटरकांटिनेंटल चैंपियन और 4 बार टैग टीम चैंपियन भी बन चुके हैं।